scriptएक लाख पट्टों का लक्ष्य पूरा करने के लिए घर—घर दस्तक दे रहा जेडीए | jaipur news PSKS one lakh patte issued in jiapur ny JDA | Patrika News

एक लाख पट्टों का लक्ष्य पूरा करने के लिए घर—घर दस्तक दे रहा जेडीए

locationजयपुरPublished: Nov 22, 2021 05:40:04 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

-मार्च, 2022 तक जोन वाइज पट्टे जारी करने की सूची तैयार, 26 हज़ार पट्टे किए जाएंगे जारी
-700 कॉलोनियों के पट्टे जारी करने में फंसा पेच, 60 हजार हैं इन कॉलेनियों में भूखंड

patte.jpg
अश्विनी भदौरिया. जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान में एक लाख पट्टे जारी करने के लिए जेडीए अब नए सिरे से तैयारी कर रहा है। इसी के तहत जेडीए अधिकारियों ने अब घर—घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसके निर्देश जोन उपायुक्तों को दिए गए हैं। जोन स्तर पर टीमों का गठन किया गया है और वे उन लोगों से सम्पर्क कर रही हैं, जिनकी कॉलोनी में शिविर लग चुके हैं, लेकिन अब तक पट्टे नहीं लिए हैं। राजधानी में ऐसी 2556 कॉलोनियां है। और इनमें जेडीए 26 हजार से अधिक पट्टे देगा। इन भूखंडधारियों से 31 मार्च तक जेडीए की टीमें सम्पर्क करेंगी और सरकार की ओर से दी जा रही छूट के बारे में बताएगी। ये लोगों को पट्टे जारी करने के लिए प्रेरित करेंगी।
26 हजार पट्टों की बनाई कार्ययोजना
नवम्बर— 4101
दिसम्बर— 4742
जनवरी— 5221
फरवरी— 5564
मार्च— 6582

इन जोन में जारी होंगे सर्वाधिक पट्टे
जोन—12: 6216
पीआरएन, उत्तर: 3220
जोन—08: 2913

700 कॉलोनियों के 60 हजार भूखंडों का भविष्य तय नहीं
राजधानी में कृषि भूमि पर 700 ऐसी कॉलोनियां हैं, जो गैर अनुमोदित हैं। ये 17 जून, 1999 के पहले और बाद में बसी हैं। अधिकतर कॉलोनियों में कानूनी पेच और आपसी विवाद हैं। इस वजह से जब तक न्यायालय का फैसला नहीं होता और सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक इनका नियमन संभव नहीं हैं।
ऐसे समझें
कॉलोनी की संख्या— भूखंडों की संख्या
जोन—09— 154— 10328
जोन—10— 102— 8821
जोन—05— 101— 8479
जोन—04— 89— 8268
जोन—13— 75— 7800

तीन तरह की हैं विवाद
1—मास्टरप्लान में जिस क्षेत्र को इकॉलोजिकल जोन और ग्रीन जोन दर्शा रखा है। इनके मामले कोर्ट में चल रहे हैं। जोन—10 का अधिकतर हिस्सा इकॉलोजिकल जोन में आता है। ऐसे में यहां फिलहाल नियमन संभव नहीं है।
2— सरकार ने अभी नियमन को लेकर 60:40 का नियम तय कर रखा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार 70:30 और 75:25 को लेकर मंथन कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार आदेश जारी करेगी।
3— कई कॉलोनियों में भूमि के स्वामित्व को लेकर विवाद है। कई मामले तो न्यायालय में भी चल रहे हैं। कहीं भूखंडधारियों और गृह निर्माण सासाइटियों में विवाद हैं। ऐसे में यदि कोर्ट से बाहर समझौता हो तो भूखंडधारियों के लिए पट्टा मिलने की राह खुले।

उपायुक्तों को दिए हैं लक्ष्य
अब तक जेडीए 14 हजार से अधिक पट्टे जारी कर चुका है। 26 हजार पट्टे जारी करने की रूपरेखा तैयार कर ली है। मार्च तक ये भी जारी कर दिए जाएंगे। 59 हजार भूखंडों में कई तरह के विवाद हैं। जब तक उनका निस्तारण नहीं होगा, तब तक उनके पट्टे जारी किए जाना संभव नहीं हैं। हालांकि, जेडीए ने इन सभी भूखंडों की सूची तैयार कर ली है।
—गौरव गोयल, आयुक्त, जेडीए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो