जयपुर

सिटीजन रिपोर्टर… सड़क पर बह रहा गंदा पानी, राहगीर परेशान

—-

जयपुरOct 16, 2020 / 10:29 pm

Ashwani Kumar


जयपुर. गांधीपथ पश्चिम की कॉलोनियों में पानी की निकासी न होने से लोग परेशान हैं मां हिंगलाज नगर ए और बी, हनुमान नगर विस्तार और महाराणा प्रताप कॉलोनी में जलभराव से लोग परेशान हो गए हैं। सड़कों पर पानी भरा रहता है। टूटी सड़कों के बीच राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों कहना है कि नगर निगम से लेकर जेडीए में कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन कोई सुनावई नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान नालियां बनाई नहीं गईं। ऐसे में घरों का पानी आकर सड़क पर जमा हो जाता है। हिंगलाज नगर बी कॉलोनी की बात करें तो मुख्य मार्ग होते हुए लिंक रोड पर निकलता है। यहां कई जगह गहरे गड्ढे हो गए, जिससे कइ बार दुपहिया वाहन सवार गिरकर भी घायल हो चुके हैं।
आस सीवर लाइन से
पृथ्वीराज नगर का बड़ा इलाका सीवर लाइन से अछूता है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि जब सीवर लाइन डाले जाने का काम पूरा हो जाएगा तो उसके बाद लोगों को राहत मिल पाएगी।
-जय सिंह शेखावत
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.