scriptजेडीए स्वामित्व की आठ बीघा भूमि को कराया मुक्त | jaipur news rajasthan Patrika jaipur | Patrika News

जेडीए स्वामित्व की आठ बीघा भूमि को कराया मुक्त

locationजयपुरPublished: Oct 20, 2020 07:50:53 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

-विनायक सरोवर में चार अवैध दुकानों को किया सील

जेडीए स्वामित्व की आठ बीघा भूमि को कराया मुक्त

जेडीए स्वामित्व की आठ बीघा भूमि को कराया मुक्त


जयपुर. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को शिवदासपुरा टोल टैक्स के आगे ग्राम गोपीरामपुरा में चार बीघा सरकारी भूमि और रिंग रोड के पास ग्राम रामपुरा में जेडीए स्वामित्व की करीब चार बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। वहीं, साथ ही पीआरएन साउथ के विनायक सरोवर में बनाई गई चार अवैध दुकानों को सील किया गया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-14 के ग्राम गोपीरामपुरा में चार बीघा जमीन पर पत्थर सीमेंट के पिलर गाड़कर तारबंदी के अलावा अन्य पक्के निर्माण कर लिए थे। सभी को जेसीबी व मजूदरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। इसी जोन में रिंग रोड के पास ग्राम रामपुरा में भी कार्रवाई की।
वहीं, जोन पीआरएन-साउथ के विनायक सरोवर में प्लाट नम्बर ए-89 में बन रही चार अवैध दुकानों सील कर दिया गया। पहले इस भूखंड स्वामी को नोटिस जारी किया गया था। फिर भी काम नहीं रुका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो