जयपुर

आवंटन निरस्त करने की मांग, शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

—-

जयपुरJul 14, 2021 / 09:57 pm

Ashwani Kumar

जयपुर. वैशाली नगर स्थित अमर जैन रिलीफ सोसाइटी को आवंटित जमीन को निरस्त करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई। बुधवार को वैशाली नगर व्यापार मंडल ने कॉलोनियों में जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाए। वैशाली नगर व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष ललित सिंह सांचौरा ने बताया की 50,000 से अधिक हस्ताक्षर अगले 20 दिन में प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि जब जेडीए ने जमीन आवंटित कर दी तो अब तक अस्पताल शुरू क्यों नहीं किया गया।
इससे पहले व्यापार मंडल की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जेडीसी गौरव गोयल को भी ज्ञापन दिया जा चुका है।
हस्ताक्षर अभियान में गजेंद्र पचलंगी,अरविंद कौशिक, मुकेश यादव, जितेंद्र महला, ओमप्रकाश बढ़ाया, शैलेंद्र रावत, राजीव शर्मा, जितेंद्र खंडेलवाल, दिलीप सिंह आदि ने भाग लिया।
इसलिए विरोध
अमर जैन रिलीफ सोसाइटी को जेडीए ने 20 वर्ष पहले सस्ती दरों में जमीन आवंटित की थी। कुछ वर्ष पहले अस्पताल का निर्माण करवा दिया गया, लेकिन अब तक इजाल शुरू नहीं हुआ है। यदि इलाज शुरू होता तो वैशाली नगर और आस—पास की कॉलोनियों के लोगों को सहूलियत मिलती।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.