scriptनगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल, पोलिंग पार्टियों ने संभाली कमान | jaipur news Voting for Municipal Corporation Heritage tomorrow | Patrika News

नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल, पोलिंग पार्टियों ने संभाली कमान

locationजयपुरPublished: Oct 28, 2020 09:43:55 pm

Submitted by:

Devendra Singh

nagar nigam chunav 2020: जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैंं। जयपुर हैरिटेज में 430 प्रत्याशी अपने किस्मत आजमा रहे है। इनमें 200 प्रत्याशी कांग्रेस व भाजपा के है। इसके अलावा 230 प्रत्याशी निर्दलीय व बसपा, आरएलपी सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवार है।

नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल

नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल

जयपुर। नगर निगम चुनाव के पहले चरण में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगम के लिए गुरुवार को मतदान होगा। सुबह 7.30 बजे से शुरू होने वाला मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा। जयपुर नगर निगम हैरिटेज के 100 वार्डों में होने वाले मतदान के लिए सभी मतदान दलों ने अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर व्यवस्थाएं संभाल ली हैं। वहीं जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैंं। जयपुर हैरिटेज में 430 प्रत्याशी अपने किस्मत आजमा रहे है। इनमें 200 प्रत्याशी कांग्रेस व भाजपा के है। इसके अलावा 230 प्रत्याशी निर्दलीय व बसपा, आरएलपी सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवार है।
मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना करने और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मतदान दल पहुंचने से पहले सभी मतदान केंद्रों को सेनेटाइज किया गया। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाताओं को खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा। हाथों को सेनेटाइज करने के बाद मतदाताओं को अंदर वोट डालने के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि नगर निगम के 100 वार्डों में कुल 9 लाख 32 हजार 900 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 4 लाख 91 हजार 633 पुरूष एवं 4 लाख 41 हजार 260 महिला मतदाता हैंं। कुल 426 भवनों में 845 मतदान केन्द्र एवं 736 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 1581 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ही रोशनी, पेयजल, छाया, शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाएं, विशेष योग्यजन के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर नगर निगम हैरिटेज में मतदान दिवस पर बिना रोग लक्षणों वाले कोविड-19 पॉजिटिव मतदाता भी पूरी सावधानी एवं प्रोटोकॉल के अनुसार मतदान कर सकेंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो