scriptपेयजल कनेक्शन के लिए चुकाना होगा विकास शुल्क | JAIPUR PHED DEPARTMENT WATER CONNECTION | Patrika News

पेयजल कनेक्शन के लिए चुकाना होगा विकास शुल्क

locationजयपुरPublished: Oct 07, 2020 10:40:55 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

राजधानी के जगतपुरा, प्रतापनगर और महल रोड पर रहने वाले लोगों को पेयजल कनेक्शन (Drinking water connection) के लिए विकास शुल्क चुकाना होगा। सरकार ने भूखंड और बहुमंजिला इमारतों में पेयजल कनेक्शन के लिए दरें तय कर दी है। जलदाय विभाग (PHED Department) इन क्षेत्रों के लोगों को बीसलपुर का पानी पिलाने के लिए प्रोजेक्ट की लागत विकास शुल्क के रूप में उन्हीं से वसूल करेगा।

पेयजल कनेक्शन के लिए चुकाना होगा विकास शुल्क

पेयजल कनेक्शन के लिए चुकाना होगा विकास शुल्क

पेयजल कनेक्शन के लिए चुकाना होगा विकास शुल्क
— बीसलपुर परियोजना से जुड़ेगा जगतपुरा व प्रतापनगर

जयपुर। राजधानी के जगतपुरा, प्रतापनगर और महल रोड पर रहने वाले लोगों को पेयजल कनेक्शन (Drinking water connection) के लिए विकास शुल्क चुकाना होगा। सरकार ने भूखंड और बहुमंजिला इमारतों में पेयजल कनेक्शन के लिए दरें तय कर दी है। जलदाय विभाग (PHED Department) इन क्षेत्रों के लोगों को बीसलपुर का पानी पिलाने के लिए प्रोजेक्ट की लागत विकास शुल्क के रूप में उन्हीं से वसूल करेगा। इसके लिए तीनों क्षेत्रों की जनता को 409.91 करोड़ रुपए विकास शुल्क के रूप में चुकाने होंगे।
विभाग के अफसरों के अनुसार वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार विकास शुल्क 140 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय किया गया था, लेकिन पांच स्लेब में दरें तय करते हुए निम्न व अल्प आय वर्ग को राहत दी गई है। नई दरों के अनुसार 100 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 75 रुपए प्रति वर्ग मीटर और 101 से 200 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 100 रुपए प्रति वर्गमीटर विकास शुल्क तय किया है। इसी तरह से बहुमंजिला इमारतों के लिए वर्ष 2016 में 42 रुपए वर्ग फुट विकास शुल्क का सर्कुलर जारी हुआ, लेकिन उसकी जगह अब जगह 25 रुपए वर्ग फुट विकास शुल्क तय किया गया है।
इस तरह तय की दरें
भूखंड का क्षेत्रफल वर्ग मीटर में — प्रति वर्ग मीटर शुल्क — जी प्लस 1 से अधिक मंजिल पर प्रति मंजिल

100 वर्ग मीटर तक — 75 रुपए — 2500 रुपए
101 से 200 तक — 100 रुपए — 5000
201 से 300 तक — 125 रुपए — 7500
301 से 400 तक — 150 रुपए — 10000
401 से अधिक — 175 रुपए — 12500
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो