scriptJaipur में पाई स्कूल ओलम्पिक्स का रोमांच शुरू | Jaipur pie school olympics | Patrika News

Jaipur में पाई स्कूल ओलम्पिक्स का रोमांच शुरू

locationजयपुरPublished: Nov 11, 2019 11:52:24 am

Submitted by:

Kartik Sharma

pie school olympics : जयपुर ( SMS ) सवाई मानसिंह में ( Jaipur News ) आज से पाई स्कूल ओलम्पिक्स का रोमांच आज से शुरू हो गया है ।

Jaipur pie school olympics
( PATRIKA ) पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से एवं राजस्थान क्रीड़ा परिषद के सहयोग से आयोजित होने वाले स्कूल ओलम्पिक्स का उद्घाटन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ( pratap singh khachariyawas ) ने किया ।
आपको बता दे 16 नवंबर तक चलने वाले स्कूल ओलपिक्स में शहर के 280 स्कूलों के 12 हजार से ज्यादा बच्चे अपना दमखम दिखाएंगे । कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल बच्चों ने कल्चरल परफोर्मेंस दी साथ ही खेलों को लेकर एक्सपट् र्स का पैनल डिस्कशन भी आयोजित हुआ । गुलाबीनगर में सोमवार से शुरू हुए पाई स्कूल ओलम्पिक्स को लेकर खिलाडि़यों में जबरदस्त् उत्साह दिखा। यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम पर हुए उदघाटन समारोह के बाद खिलाड़ी बड़े जोश और जीत की ललक के लिए दिखाई दिए।
अंडर-14 और अंडर-18 कैटेगरी में लेंगे हिस्सा
टूर्नामेंट में स्टूडेंट्स अंडर-14 और अंडर-18 कैटेगरी में एथलेटिक्स ( 100 मी, 200मी,400 मी, 800 मी रिले 100*4 मी और 400* मी रिले रेस,लॉन्ग जम्प, हाई जम्प , शॉर्ट पुट, डिस्कस थ्रो एंड जैवलिन थ्रो ) टग ऑफ वॉर वॉलीबाल, फटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, खो-खो, टेबल टेनिस ,बैडमिंटन, चेस और स्कवैश जैसे गेम्स पार्टिसिपेट कर सकते है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो