scriptराजस्थान में इस टोल नाके के पास जांच में मिली नकली नोटों की खेप.. | Jaipur Police caught fake currency | Patrika News

राजस्थान में इस टोल नाके के पास जांच में मिली नकली नोटों की खेप..

locationजयपुरPublished: Oct 08, 2018 09:57:40 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

राजस्थान में इस टोल नाके के पास जांच में मिली नकली नोटों की खेप..

Jaipur Police caught fake currency

Jaipur Police caught fake currency

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम ने रविवार को नकली नोटों की खेप पकड़ी। भारतीय जाली मुद्रा परिवहन के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि सीकर रोड पर नकली नोटों को जयपुर की तरफ लाया जा रहा है। पुलिस टीम ने टाटियावास टोल के पास नीमकाथाना स्थित नया बास निवासी आसू जेफ को रोक पूछताछ की। आरोपी के कब्जे से 24 लाख 30 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। जिसमें दो—दो हजार रुपए के नकली नोट थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील मीणा से आसू नकली नोट लेकर आया है। सोमवार को पुलिस ने नीमकाथाना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।

राजस्थान में नकली नोटों का अवैध कारोबार
राजस्थान में नकली नोटों के चलन का कारोबार लगातार सामने आ रहा है। इसके तार राजस्थान से लेकर गुजरात व अन्य राज्यों से जुड़े है। पूर्व में सिरोही, बांसवाड़ा, पाली व जोधपुर आदि इलाकों में नकली नोट मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो