सिर्फ 9999 में लैपटाॅप जीतने की खुशी चंद सैकेंड में ही दे गई भयंकर दुख... जयपुर की लड़की के साथ हुआ ये सब
उनको फोन कर बताया गया कि एक नामी कंपनी का महंगा लैपटाॅप जीतने के लिए उनके पास मौका है। यह मौका इसलिए है कि आपने अमेजन से सामान खरीदा और इस कारण आप हजारों खरीदारों में से लकी ड्रा की हकदार बनीं।

जयपुर
राजधानी #Jaipur-city में एक बार फिर से साइबर ठगों ने एक #Bank-account महिला के खाते से एक लाख पचास हजार रुपए साफ कर दिए। महिला को #Laptop लैपटाॅप का लालच देकर बातों मंे लगाए रखा, लगातार फोन पर आने वाले कोड और ओटीपी पूछते गए और साथ की साथ ही खाता भी साफ करते रहे। बाद में जब एक साथ सभी मैसेज महिला ने देखे तो उसके पैरों तले जमीन सरक गई। परिजनों को इसकी जानकारी दी और बाद में #Jaipur-police पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
जांच कर रही वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि हिमाद्री शर्मा #Cyber-fraud ठगों के निशाने पर रहीं। उनको फोन कर बताया गया कि एक नामी कंपनी का महंगा लैपटाॅप जीतने के लिए उनके पास मौका है। यह मौका इसलिए है कि आपने अमेजन से सामान खरीदा और इस कारण आप हजारों खरीदारों में से लकी ड्रा की हकदार बनीं। ठग ने खुद को अजमेन का एक बड़ा सेल्स अधिकारी बताया। उसके बाद फोन पर बातचीत का दौर शुरु हुआ।
लैपटाॅप फ्री में देना बताया गया और उसके लिए सिर्फ दस हजार रुपए भेजने का शुल्क और जीएसटी के नाम से काटा जाना बताया गया। लेकिन बातों ही बातों में कई ओटीपी और कोड का आदान प्रदान हुआ। जब हिमाद्री ने इस ड्राॅ के बारे में परिजनों को बताना चाहा और फोन रखा तो फोन पर करीब एक लाख पचास हजार रुपए कई बार में निकाले जाने का मैसेज आया। इन मैसेज को देखते ही खुशी चंद ही सैंकेंड में भयंकर गम में बदल गई।
पुलिस ने इस पूरे मामले को आईटी एक्ट की धाराओं के साथ ही ठगी की धाराओं में दर्ज किया है। जिस मोबाइल फोन नंबर से हिमाद्री के पास फोन आया था वह नंबर अब स्वीच आफ है। गौरतलब है कि इस महीने ही ठगों ने जयपुर शहर में ही ठगी की एक दर्जन से भी ज्यादा वारदातें कर डाली हैं इन वारदातों में खातों से लाखों रुपए ठगे जा चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज