scriptतलवार लेकर घुम रहा था शख्स, गिरफ्तार कर थाने लाई पुलिस तो खुला बड़ा राज… दंग रह गई पुलिस | jaipur police crime news | Patrika News

तलवार लेकर घुम रहा था शख्स, गिरफ्तार कर थाने लाई पुलिस तो खुला बड़ा राज… दंग रह गई पुलिस

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2021 12:00:59 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

लेकिन हर बार जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से अपराध करता। इस बार तो उसे कई महीनों के बाद दबोचा जा सका। हर बार अपराध करने के बाद वह कई दिनों के लिए थाना क्षेत्र बदल देता और नए थाना क्षेत्र में जाकर वारदात करता।

crime

crime

जयपुर
तलवार लेकर घुम रहे एक शख्स को रामगंज थाना पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया। नियमानुसार गिरफ्तारी के बाद जब उसका अपराधिक रिकाॅर्ड खंगाला तो पुलिसवालों के पसीने छूट गए। पता चला कि उस पर अलग-अलग थानों में पंद्रह मुकदमें दर्ज हैं और इन मुकदमों में अलग-अलग 35 धाराओं में वह वांछित है।
उस पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। रामगंज पुलिस ने बताया कि पंद्रह जनवरी की रात करीब पौने ग्यारह बजे गश्त के दौरान रामगंज में स्थित भैसों वालों के मौहल्ले से आरोपी निजामुद्दीन को पकडा। कफ्र्यू के दौरान भी वह घुम रहा था इसी कारण उससे पूछताद की जा रही थी। पता चला कि उसके पास एक तलवार भी है। इस पर पुलिस सतर्क हुई और उसे थाने ले आई।
जांच मंें पता चला कि उस पर मारपीट, लूटपाट, अवैध हथियार रखने, वसूली, नशे का कारोबार करने समेत अन्य अपराधिक मामलों में मुकदमें दर्ज हैं। उस पर आईपीसी की 35 धाराओं में अशोक नगर, कोतवाली, आमेर, सुभाष चैक, रामगंज, गलता गेट समेत अन्य थानों में मुकदमें दर्ज हैं। पहली बार उस पर साल 2004 में अशोक नगर थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया था। निजामुद्दीन कई बार गिरफ्तार भी हो चुका।
लेकिन हर बार जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से अपराध करता। इस बार तो उसे कई महीनों के बाद दबोचा जा सका। हर बार अपराध करने के बाद वह कई दिनों के लिए थाना क्षेत्र बदल देता और नए थाना क्षेत्र में जाकर वारदात करता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो