script

बाबा ने कहा था आधी रात में सड़क खोदना खजाना मिलेगा… खजाना तो नहीं मिला लेकिन हो गया कांड

locationजयपुरPublished: Jan 28, 2021 11:55:00 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

इनके कब्जे से फावडा, कुदाल, गैंती और अन्य सामान भी जब्त करना बताया जा रहा है। फिलहाल चारों से पूछताछ की जा रही है। बस्सी पुलिस ने इस मामले में टोंक निवासी गौतम प्रजापत, राजेन्द्र, जीतराम, छोटू और कार चालक सुरेश कुमार को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार किया है।

moon

,

जयपुर
अंध विश्वास के चलते चार लोगों पुलिस का सामना करना पडा। चारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। घटना बस्सी थाना क्षेत्र की है। दरअसल दबा खजाना निकालने के लिए चारों सड़क खोद रहे थे। तो अपराधिक घटना का आभास होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए चारों लोग टोंक के रहने वाले हैं। उन्होनें पुलिस को बताया कि टोंक में उनके देवता ने उन्हें बताया था कि विपरित दिशा में करीब एक सौ पचास किलोमीटर दूर जाकर रात के अंधेरे में सड़क कि खुदाई करेंगे तो दबा हुआ खजाना मिलेगा। इसी के चलते चारों युवकों ने टोंक से एक कार किराए पर ली और उसके बाद विपरित दिशा में एक सौ पचास किलोमीटर दूर आ गए।
यहां बस्सी के जटवाडा क्षेत्र पहुंचे और जटवाडा पुलिया के नीचे बीती रात सड़क कि खुदाई शुरु कर दी। लोगों ने रात के अंधेरे में इस तरह से चार लोगों को सड़क खोदते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर रात ही चारों को हिरासत में ले लिया।
इनके कब्जे से फावडा, कुदाल, गैंती और अन्य सामान भी जब्त करना बताया जा रहा है। फिलहाल चारों से पूछताछ की जा रही है। बस्सी पुलिस ने इस मामले में टोंक निवासी गौतम प्रजापत, राजेन्द्र, जीतराम, छोटू और कार चालक सुरेश कुमार को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो