एटीएम से रुपए निकालते हैं तो खबर पढ़ लें.... एटीएम के बाहर चार दिन में चैथी बार हुआ ये सब
युवती के जाने के बाद उसने कार्ड से रुपए निकाल लिए। इसका मैसेज आया तब जाकर कार्ड बदले जाने और ठगी का पता चल सका। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के भरोसे हैं। पहले के तीन केसेज में भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जयपुर
एटीएम के बाहर या एटीएम केबिन के अंदर मदद करने के नाम पर कार्ड बदलने का नया फ्राॅड शहर में जारी है। चार दिन में ही इस तरह के चार केस सामने आ चुके हैं। जिनमें लोगों ने अपने ही हाथों से अपने कार्ड दूसरों को सौप दिए और बाद में कार्ड बदल लिए गए। कार्ड बदलकर अब तक हजारों रुपए भी निकाले जा चुके हैं।
पिछले सप्ताह सांगानेर और प्रताप नगर में इस तरह के तीन केस सामने आए थे और अब बजाज नगर में इस तरह का मामला सामने आया है। यहां पर भी एसीबीआई बैंक के एटीएम के बाहर ही फ्राॅड हुआ है। बजाज नगर पुलिस ने बताया कि कालवाड रोड निवासी कोमल ने बरकत नगर में लगे एसीबीआई बैंक के एटीएम से कैश निकालने का प्रयास किया लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो सका।
बाद में एटीएम के बाहर ही खड़े एक युवक ने कार्ड में कोई खराबी या परेशानी नहीं हो, इसे देखने के चक्कर में कार्ड ही बदल लिया। युवती के जाने के बाद उसने कार्ड से रुपए निकाल लिए। इसका मैसेज आया तब जाकर कार्ड बदले जाने और ठगी का पता चल सका। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के भरोसे हैं। पहले के तीन केसेज में भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज