करोड़ों की चांदी चोरी के बीच जयपुर से नौ करोड़ की डकैती में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इस लिस्ट के अनुसार कोई भी थानाधिकारी किसी भी दूसरे थाने के वांछित को भी पकड सकता है। इसी नए प्रयोग के अब परिणाम सामने आ रहे हैं और पुराने बदमाश गिरफ्तार हो रहे हैं।

जयपुर
जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र से कुछ साल पहले एक बैंक में हुई नौ करोड़ रुपए के सोने की डकैती के मामले में जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीकर निवासी आरोपी सुरेन्द्र मील लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे जयपुर शहर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि वारंटियों की तलाश के लिए जयपुर पुलिस ने मार्च के अंत तक स्पेशल अभियान चलाया हुआ है।
इसी अभियान के तहत लगातार वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है। वारंटियों की गिरफ्तारी के मामले में नोर्थ पुलिस की टीम सबसे टाॅप पर चल रही है। मील के अलावा नाहरगढ़ थानाधिकारी मुकेश खराडिया ने बाबूलाल नाम के एक और वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि डीसीपी परिस देशमुख के निर्देशों के बाद थाने के अधिकतर पुसिकर्मियों को वारंटियों की तलाश में लगाया गया हैं। अगले महीने तक यह अभियान जारी रहना है।
इस बीच लगातार वारंटियों की धरपकड जारी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही डीसीपी नोर्थ परिस देशमुख ने नया प्रयोग किया था। डीसीपी ने पूरे इलाके में 158 वांछित आरोपियों की एक सूची बनाई थी और इसे पूरे नोर्थ जिले में स्थित थानाधिकारीयों को सौंपा गया था। इस लिस्ट के अनुसार कोई भी थानाधिकारी किसी भी दूसरे थाने के वांछित को भी पकड सकता है। इसी नए प्रयोग के अब परिणाम सामने आ रहे हैं और पुराने बदमाश गिरफ्तार हो रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज