scriptjaipur police crime news | कोरोना से हाल बेहाल... यहां 638 जगहें ऐसी जहां जाना, मतलब...... | Patrika News

कोरोना से हाल बेहाल... यहां 638 जगहें ऐसी जहां जाना, मतलब......

locationजयपुरPublished: May 03, 2021 01:17:12 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

ताकि अनुशासन के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। इस बार पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है ताकि वे सख्ती करें और भीड़ को कम कर सकें।

corona_death_demo.jpg
,,
जयपुर
आज 3 मई दोपहर बारह बजे के बाद अगर आप बेवजह, बिना किसी ठोस कारण के सड़कों पर घुमते मिले और पुलिस की पकड में आ गए तो समझिए आपको आईसोलेशन सेंटर में तब तक रखा जाएगा जब तक की आपकी सिटी रिपोर्ट नाॅर्मल नहीं हा जाए। इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल जन अनुशासन पखवाड़े में नियम कायदों की भारी धज्जियां उड़ने के बाद अब सरकार ने आज से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरु किया है ताकि अनुशासन के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। इस बार पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है ताकि वे सख्ती करें और भीड़ को कम कर सकें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.