दोनो दोस्त घर के नजदीक ही खड़े होकर बातें कर रहे थे। रात के करीब साढ़े ग्यारह बज रहे थे। इसी दौरान जयपुर नंबर की एक लग्जरी कार वहां आकर रुकी। कार सवार ने विजेन्द्र से पूछा कि आसपास कोई होटल या ढाबा हैण्ण्ण्घ् तो विजेन्द्र ने कहा कि रेलवे स्टेशन चले जाइएए वहां देर रात तक खाना मिल सकता है। इस पर कार चालक ने विजेन्द्र के हाथ में पकड़ी पानी की बोतल मांगी तो विजेन्द्र ने देने से इंकार कर दिया। इस पर कार चालक गुस्सा गया। उसने कार की डिक्की से एक सरिया निकाला और विजेन्द्र के सिर में मार दिया।
सरिया की चोट लगते ही खून की धार फूट गई और विजेन्द्र नीचे गिर गया। कार चालक ने विजेन्द्र पर कार चढ़ा दी जो कि हाथ पर चढ़कर निकल गई। वापस कार चढाकर जान लेने की कोशिश की लेकिन विजेन्द्र का साथी जसवंत उसे वहां से ले गया। बाद में पुलिस को सूचना दी और कंट्रोल रुम फोन किया गया। पुलिस ने मारपीट की धाराओं समेत हत्या का प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है। विजेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है।