मामला धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि करीब पच्चीस साल का युवक लगातार एक युवती को फोन पर परेशान करता था। दिन भर में नंबर बदल बदल कर कई कॉल करता और मिलने बुलाता। युवती ने कई बार फोन नंबर भी बदले लेकिन बात नहीं बनी। आखिर जब पानी सिर से उपर निकलने लगा तो युवती ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने उसे सबक सिखाने की ठान ली। युवती और उसके परिजनों ने प्लानिंग कर युवक को मिलने बुलाया। युवती ने फोन पर मिलने की जगह और समय बताया।
युवक अपने दोस्त के साथ मिलने आ पहुंचा वह भी फूल लेकर। बाद में वहां पर युवती के परिजन पहले से ही तैयार थे। उन्होनें युवक और उसके साथी को बुरी तरह पीटा और उसके बाद दोनो को पुलिस के हवाले कर दिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि युवक काफी समय से परेशान कर रहा था। हर रोज लगभग पांच से सात कॉल करता था। दोस्ती करने का दबाव बनाता था, साथ चलने की जिद करता था। कई बार तो अश्लील बाते भी करता था।
युवती ने पुलिस को बताया कि युवक काफी समय से परेशान कर रहा था। हर रोज लगभग पांच से सात कॉल करता था। दोस्ती करने का दबाव बनाता था, साथ चलने की जिद करता था। कई बार तो अश्लील बाते भी करता था।