लाखों रुपयों का माल ले जा चुके चोर अब तक
प्रकरण की जांच कर रहे हैं एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी की कमानी चौक में जोया फोरजिन एंड फेब्रिकेशन नामक फैक्ट्री है। जहां पर लोहा, स्टील व अन्य धातू से संबंधित चीजें बनाने का काम किया जाता है। सोमवार देर रात चोरों ने फैक्ट्री के तकरीबन 3 लाख रुपए का सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पूर्व भी 7 बार चोर फैक्ट्री से लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले जा चुके हैं।
प्रकरण की जांच कर रहे हैं एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवादी की कमानी चौक में जोया फोरजिन एंड फेब्रिकेशन नामक फैक्ट्री है। जहां पर लोहा, स्टील व अन्य धातू से संबंधित चीजें बनाने का काम किया जाता है। सोमवार देर रात चोरों ने फैक्ट्री के तकरीबन 3 लाख रुपए का सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पूर्व भी 7 बार चोर फैक्ट्री से लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले जा चुके हैं।
दीवारें उंची कराई, फेंसिंग कराई, लेकिन चोरों को नहीं रोक सकी
फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को बताया कि पांच जनवरी से लेकर अब तक आठ वारदातें हो चुकी है। एक दो वारदातों में तो पुलिस भी आई थी। चोरों ने जब दो से तीन वारदातें की तो फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री की बाउंउ्री उंची करा दी। उसके उपर लोहे के कंटीली तारों के फेंसिंग भी करवा दी। लेकिन उसके बाद भी चोरी नहीं रुकी। फिर सीसी कैमरे और लगवा दिए। लेकिन चोर कहां मानने वाले थे। चोरी की वारदातें जारी रहीं। पुलिस का मानना है कि संभव है चोरी में किसी परिचित का हाथ हो। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है।
फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को बताया कि पांच जनवरी से लेकर अब तक आठ वारदातें हो चुकी है। एक दो वारदातों में तो पुलिस भी आई थी। चोरों ने जब दो से तीन वारदातें की तो फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री की बाउंउ्री उंची करा दी। उसके उपर लोहे के कंटीली तारों के फेंसिंग भी करवा दी। लेकिन उसके बाद भी चोरी नहीं रुकी। फिर सीसी कैमरे और लगवा दिए। लेकिन चोर कहां मानने वाले थे। चोरी की वारदातें जारी रहीं। पुलिस का मानना है कि संभव है चोरी में किसी परिचित का हाथ हो। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है।