मृदुल ने पुलिस को बताया कि संगीता अक्सर केसों मंे फंसाने के आरोप लगाती रही है। उधर संगीता ने भी मृदुल पर आरोप लगाया है कि वे लज्जा भंग करने की कोशिश करता है। मारपीट करने की कोशिश करता है । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि क्षेत्र मंे एक लिमिटेड सोसायटी है। दोनो पक्ष उसी में रहते हैं।
वहां पर कई मकानों के लिए पानी के सेपरेट टैंक बने हुए हैं और कुछ मकानों के लिए एक ही टैंक है। गर्मी का मौसम होने के कारण पानी की खतप ज्यादा हो रही है। ऐसे में पानी की ज्यादा जरुरत पड रही है। एक ही टैंक से कई लोगों कनेक्शन होने के कारण परेशानी उठानी पड रही है। पहले भी इस रेजीडेंसी से इस तरह का विवाद सामने आ चुका है। फिलहाल दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराए हैं। मामले की जांच एक ही पुलिसकर्मी को दी गई है।