scriptपेयजल समस्या को लेकर कलक्टर को ज्ञापन,ग्रामीण क्षेत्रों में गहराया पेयजल संकट | Memorandum to the Collector, Drinking Water crisis deep in rural area | Patrika News

पेयजल समस्या को लेकर कलक्टर को ज्ञापन,ग्रामीण क्षेत्रों में गहराया पेयजल संकट

locationसवाई माधोपुरPublished: Apr 13, 2018 01:32:58 pm

Submitted by:

Shubham Mittal

पेयजल समस्या को लेकर कलक्टर को ज्ञापन,ग्रामीण क्षेत्रों में गहराया पेयजल संकट

ज्ञापन सौंपती महिला कांग्रेस पदाधिकारी।

पानी की समस्या को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपती महिला कांग्रेस पदाधिकारी।

सवाईमाधोपुर. जिला महिला कांग्रेस की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा एवं प्रदेशाध्यक्ष रेहान रियाज व ममता भूपेश गत बुधवार को बैठक में शिरकत करने सवाईमाधोपुर पहुंचे। इस दौरान कई गांवों एवं शहर में महिलाओं व लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने उनको क्षेत्र में पेजयल संकट की समस्या बताई। इधर, महिला कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक में पानी का मुद््दा छाया रहा। समस्या को गंभीरता से लेते हुए महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा व प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज के नेतृत्व में गुरुवार सुबह आठ बजे जिला कलक्टर निवास पहुंचकर पानी की समस्या दूर करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस पर कलक्टर केसी वर्मा ने शीघ्र पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपते समय सवाईमाधोपुर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष वंदना मीना आदि महिलाएं मौजूद थी। इधर, बैठक में शिरकत करने पहुंची मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा, अध्यक्षता कर रही प्रदेशाध्यक्ष रेहान रियाज व विशिष्ट अतिथि ममता भूपेश का महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने चकचैनपुरा में स्वागत किया।

हैण्डपंप का निजी उपयोग के लिए थमाया नोटिस
बौंली. उपखंड मुख्यालय के बांस-टोरडा ग्राम पंचायत में बाबूलाल गौड़ पुत्र कल्याण गौड़ के घर सामने हैण्डपंप पर टंकी व मोटर ग्राम पंचायत द्वारा डलाई गई थी। टंकी में पानी भरने की व मोटर की रखरखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी बाबूलाल गौड़ ने ली थी, लेकिन करीब 1 वर्ष से बाबूलाल द्वारा मोटर व टंकी पर अवैध कब्जा कर टंकी में पानी नहीं भरा जा रहा है। अत: ग्राम पंचायत सरपंच ने नोटिस जारी कर 16 अप्रेल तक ग्राम पंचायत में मोटर, स्टार्टर जमा कराने आदेश दिया है। तय अवधि तक जमा नहीं कराने पर ग्राम पंचायत द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
सवाईमाधोपुर. सैनी (माली) विकास संस्थान का एक प्रतिनिधि मण्डल ने गुरुवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला मुख्यालय पर सुविधायुक्त सब्जी मण्डी निर्माण कराने, पीडब्यूडी डाक बंगले की भूमि को सरकार की ओर से सब्जी मण्डी को उपलब्ध कराने, सब्जी मण्डी बनाने, सैनी छात्रावास को कॉलेज रोड तक जोडऩे, छात्रावास में सामुदायिक भवन बनाने, लाइब्रेरी भवन बनाने, छाण में वन विभाग की ओर से माली समाज लोगों पर दर्ज झूके मुकदमों की जांच कराने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो