script

जयपुर पोलो सत्र ओटमेंडी के दम से सहारा वारियर्स ने जीता खिताब

locationजयपुरPublished: Jan 20, 2020 06:46:47 pm

Submitted by:

Satish Sharma

रामबाग पोलो क्लब की ओर से आयोजित जयपुर पोलो सत्र में खेले गए १० गोल के गायत्री देवी स्मृति कप के फाइनल मैच में सहारा वारियर्स ने चांदना स्पायरो को पांच के मुकाबले सात गोल से हरा दिया।

जयपुर पोलो सत्र ओटमेंडी के दम से सहारा वारियर्स ने जीता खिताब

जयपुर पोलो सत्र ओटमेंडी के दम से सहारा वारियर्स ने जीता खिताब

जयपुर। रामबाग पोलो क्लब की ओर से आयोजित जयपुर पोलो सत्र में खेले गए १० गोल के गायत्री देवी स्मृति कप के फाइनल मैच में सहारा वारियर्स ने चांदना स्पायरो को पांच के मुकाबले सात गोल से हरा दिया। सहारा की ओर से डेनियल ओटमेंडी ने तिकड़ी सहित चार गोल ठोके और जीत में अहम योगदान दिया। ओटमंडी के अलावा पद्मनाभ सिंह ने दो गोल और सिद्धांत शर्मा ने एक गोल किया। वहीं दूसरी ओर चांदना स्पायरो की ओर से अर्जेंटीना के प्लस छह गोल कि खिलाड़ी गेराडो मझिनी ने सभी पांच गोल ठोके, उन्होंने एक तिकड़ी भी बनाई लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पहले चक्कर में मझिनी ने पहला गोल कर चांदना को बढ़ दिलाई और दो गोल इस चक्कर में किए, वहीं पद्मनाभ ने भी एक गोल किया और चांदना ग्रुप को २-१ की बढ़त मिली लेकिन दूसरे चक्कर में ओटमेंडी के ताबड़तोड़ तीन गोल से सहारा हावी हो गई और अंतिम चक्कर तक बढ़त में रही। अंतिम चक्कर में मझिनी ने तीन गोल किए लेकिन वह सहारा का टक्कर नहीं दे सकी और मैच ५-७ से हार गई। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल मझिनी के नाम रहे, उन्होंने १६ गोल किए वहीं दूसरे नंबर पर १५ गोल के साथ ्रडेनियल ओटमेंडी और १० गोल के साथ अंगद कालान तीसरे नंबर पर रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो