पौंड्रिक पार्क पार्किंग के विरोध में पैदल मार्च
पौंड्रिक पार्क में पार्किंग के विरोध (Poundric Park Parking protest) में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों, समितियों के लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च पौंड्रिक पार्क से शुरू हुआ, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पहुंचा। यहां पार्क में पार्किंग को रद्द करने के लिए निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

पौंड्रिक पार्क पार्किंग के विरोध में पैदल मार्च
- पौंड्रिक पार्क से हेरिटेज निगम मुख्यालय तक निकाला पैदल मार्च
- विभिन्न संगठन, समितियों के लोग हुए शामिल
जयपुर। पौंड्रिक पार्क में पार्किंग के विरोध (Poundric Park Parking protest) में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों, समितियों के लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च पौंड्रिक पार्क से शुरू हुआ, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पहुंचा। यहां पार्क में पार्किंग को रद्द करने के लिए निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
पौंड्रिक पार्क बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सुबह लोग पौंड्रिक पार्क जुटे, यहां से पैदल मार्च के रूप में लोग नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। पैदल मार्च ब्रह्मपुरी, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए नगर निगम हेरिटेज में पहुंचा। पैदल मार्च में पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, हवामहल विधानसभा क्षेत्र के पार्षद सहित समिति से जुड़े कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों, समितियों के लोग शामिल हुए। हेरिटेज निगम मुख्यालय में निगम आयुक्त लोकबंधु को ज्ञापन सौंप पौण्ड्रीक पार्क में पार्किंग रद्द करवाने का आग्रह किया गया।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक ने बताया कि पिछले एक माह से पौंड्रिक पार्क में पार्किंग कार्य शुरू किया हुआ है, जो चालू है। मात्र 3 फ़ीट गड्ढा खोदते ही तालकटोरे का पानी आ रहा है। इसलिए यहां पार्किंग बनाने का कोई औचित्य नहीं है।
पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज का कहना है कि पौंड्रिक पार्क व उसके आसपास की वर्तमान भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए, वहां भूमिगत पार्किंग सफल नहीं होगी। पार्किंग के नाम पर पौंड्रिक पार्क को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत हेरिटेज को संरक्षित करना था, जबकि ये लोग हेरिटेज को नष्ट कर रहे है।
पैदल मार्च में ये हुए शामिल
इस पैदल मार्च में पार्षद रामकिशन शर्मा, माणक शर्मा, सुरेश सैनी, नंदकिशोर सैनी, राजेश महावर, विक्रम सिंह चौहान, रजत विश्नोई, शिवकुमार सोनी सहित भाजपा जयपुर शहर मंत्री स्नेहलता शर्मा, रितेंद्र सिंह परिहार, पौण्ड्रीक पार्क बचाओ संघर्ष समिति के रमेश सिंह भाटी, विक्रम सिंह तंवर और मनीष सोनी आदि शामिल हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज