scriptJaipur Railway Station : रेलवे टिकट चैकिंग अभियान में 4 लाख 23 हजार की आय | Jaipur Railway Station North Western Railway Ticket Booking | Patrika News

Jaipur Railway Station : रेलवे टिकट चैकिंग अभियान में 4 लाख 23 हजार की आय

locationजयपुरPublished: Aug 23, 2019 09:50:10 pm

north western railway विशेष railway ticket चैकिंग अभियान चला रहा है। इससे दो दिन में railway ने विभिन्न मामलों में 8 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है।

Jaipur Railway Station : रेलवे टिकट चैकिंग अभियान में 4 लाख 23 हजार की आय

Jaipur Railway Station : रेलवे टिकट चैकिंग अभियान में 4 लाख 23 हजार की आय

rail में बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना बुक कराए लगेज ले जाने वाले यात्री सावधान हो जाए। अब ऐसा किया तो आप पर कड़ी कार्यवाही होगी। इसके लिए North Western Railway ने विशेष टिकट चैकिंग अभियान चला रखा है। इसमें गुरुवार को 1262 मामलों में 4 लाख 23 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इससे पहले बुधवार को भी 1100 से अधिक मामलों में 3 लाख 83 हजार का जुर्माना किया गया था।
उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों में अभियान चल रहा है। इस बारे में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि सीमित संसाधनों से अधिक उपलब्धि प्राप्त की गई। अभियान से अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा रही है।
116 टीटीई की लगातार चैकिंग

इसमें 116 टीटीई ने स्टेशनों और ट्रेनों में चैकिंग की। इसमें Ajmer मंडल के अजमेर- Udaipur रेलखंड तथा मारवाड जंक्शन स्टेशन व Bikaner मंडल के के shriganga nagar , hanumangarh व suratgarh स्टेशन एवं जयपुर मंडल के जयपुर-रेवाडी रेलखंड तथा फुलेरा स्टेशन व जोधपुर मंडल के जोधपुर-मेडता रोड रेलखंड पर विशेष अभियान चला। इसमें 1130 यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा पर 3 लाख 81 हजार 240 रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं, 110 यात्रियों को उच्च श्रेणी में यात्रा करने पर 39 हजार 105 रुपए और 22 मामलों में बिना बुक कराए लगेज के लिए 2 हजार 810 रुपए का जुर्माना किया गया।
मंडलवार मामले और जुर्माना

अजमेर मंडल- 227 मामले- 73,385 रुपए

बीकानेर मंडल- 377 मामले -1 लाख 11 हजार 580 रुपए

जयपुर मंडल- 349 मामले – 1 लाख 36 हजार 775 रुपए
जोधपुर मंडल- 309 मामले – 1 लाख 1 हजार 420 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो