जयपुर

इस सीजन में जयपुर में 21 फीसदी बारिश हुई कम

पूर्वी राजस्थान में एक फीसदी बारिश अधिकपश्चिमी राजस्थान में तीन फीसदी बारिश कम

जयपुरJul 03, 2020 / 05:38 pm

Rakhi Hajela


इस सीजन में राजधानी जयपुर में अभी तक 21 फीसदी बारिश कम हुई है। वहीं सबसे अधिक बारिश झालावाड़ में 83 फीसदी हो चुकी है तो सबसे कम बारिश बीकानेर में माइनस 51 फीसदी ही हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में तीन प्रतिशत बारिश कम हुई है। पूर्वी राजस्थान में एक प्रतिशत बारिश अधिक हुई है। वहीं पूरे राज्य में एक प्रतिशत बारिश कम हुई है।
झालावाड़ में 83, चूरू 76, सीकर 23, राजसमंद 24, जालौर 21, कोटा 41 तथा बारां में 36 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं श्रीगंगानगर में 29 प्रतिशत, हनुमानगढ़ 46, बीकानेर 51, जैसलमेर 29, जयपुर 21, दौसा 36, टोंक 46, सवाईमाधोपुर 31 तथा सिरोही में 38 प्रतिशत बारिश कम हुई है। शेष स्थानों पर सामान्य बारिश हुई है।
1 जून से 2 जुलाई तक कहां कितनी हुई बरसात

क्षेत्र कुल वर्षा (मिमी) सामान्य वर्षा (मिमी) सामान्य से कितनी अधिक/ कम वर्षा
पश्चिमी राजस्थान 39.9 41.3 – 3 फीसदी
पूर्वी राजस्थान 77.4 76.3 1 फीसदी
राजस्थान 56.5 56.8 – 1 फीसदी
———————————–
इन जिलों में कम हुई बारिश
क्षेत्र कुल वर्षा (मिमी) सामान्य वर्षा (मिमी) सामान्य से कम वर्षा (%)
अजमेर 44.1 51.9 – 15
अलवर 63 67.9 – 7
भरतपुर 51.9 63.8 – 19
बूंदी 62.8 78.8 – 20
दौसा 43.4 70.1 – 38
धौलपुर 58.8 66 – 11
डूंगरपुर 73.5 86.7 – 15
जयपुर 53 66.8 – 21
झुंझुनू 56.6 63.2 – 10
सवाई माधोपुर 45.5 65.7 – 31
सिरोही 51.4 83.4 – 38
टोंक 33.5 62.5 – 46
उदयपुर 73.8 83 – 11
हनुमानगढ़ 27.6 50.4 – 45
जैसलमेर 20.1 28.5 – 29
श्रीगंगानगर 26.9 38 – 29
बीकानेर 20.3 41.3 – 51
इन जिलों में कम हुई बारिश
क्षेत्र कुल वर्षा (मिमी) सामान्य वर्षा (मिमी) सामान्य से अधिक वर्षा (%)
करौली 66.7 63. 2 5
कोटा 131 92.7 41
प्रतापगढ़ 126.8 1 10.2 15
राजसमंद 94.1 76.1 24
सीकर 74.8 61 23
बाड़मेर 41.4 38.3 8
चूरू 88.5 50.3 76
जालौर 54.3 44.8 21
जोधपुर 46.3 39.5 17
नागौर 56.2 53.1 6
पाली 61.3 56.7 8
झालावाड़ 191.3 104.4 83
भीलवाड़ा 81.8 75.4 8
चित्तौड़ 92.5 84.3 10
बारां 133.1 98.5 35
बांसवाड़ा 117.4 109.6 7
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.