scriptjaipur required aims | एम्स की सौगात मिले तो...राजधानी के 12 सरकारी अस्पतालों में राहत दिखे | Patrika News

एम्स की सौगात मिले तो...राजधानी के 12 सरकारी अस्पतालों में राहत दिखे

locationजयपुरPublished: Apr 21, 2023 01:44:07 pm

Submitted by:

Vikas Jain

 

#aiimsinjaipur

अभी एसमएएस और जेकलोन पर सर्वाधिक भार, राज्य के पास होगा केन्द्रीय स्टाफ भी

sms.jpg
विकास जैन

जयपुर. राजधानी को एम्स मिलने पर शहर के 12 बड़े सरकारी अस्पतालों को राहत मिलेगी। अभी एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध सवाई मानसिंह अस्पताल, जेकेलोन, जनाना, महिला, गणगौरी, कांवटिया, बनीपार्क, सेठी कॉलोनी, मनोरोग और श्वांस रोग टीबी अस्पताल में रोजाना करीब 30 हजार मरीज प्रतिदिन आउटडोर में आ रहे हैं। आरयूएचएस के संघटक कॉलेज के आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल पर भी मरीजों का दबाव है। राज्य सरकार के अधीन इन सभी अस्पतालों में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ का मरीजों की तुलना में अभाव है। इनमें जयपुरिया, गणगौरी और आरयूएचएस को तो एसएमएस के विकल्प के तौर पर देखा गया, लेकिन ये उम्मीदें आज तक पूरी नहीं हो पाईं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.