'Jaipur Rhythm Fest' में चमका साधनारत कलाकारों का हुनर
jahawar kala kendra का रंगायन ऑडिटोरियम गुरुवार को साधनारत कलाकारों के हुनर से आबाद रहा। मौका था प्रदेश की जानी.मानी गायिका और कोरियोग्राफर वीणा मोदानी के निर्देशन में आयोजित 'Jaipur Rhythm Fest' का।
जयपुर
Updated: February 24, 2022 11:32:52 pm
जयपुर रिद्म फेस्ट में चमका साधनारत कलाकारों का हुनर
जवाहर कला केन्द्र में वीणा मोदानी के निर्देशन में हुआ अनूठा कार्यक्रम
तीन घंटे तक कलाकारों ने पेश किए नई पुरानी फिल्मों के गीत और नृत्य
स्वयं सेवी संगठनों के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों ने भी दी प्रस्तुति
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र का रंगायन ऑडिटोरियम गुरुवार को साधनारत कलाकारों के हुनर से आबाद रहा। मौका था प्रदेश की जानी.मानी गायिका और कोरियोग्राफर वीणा मोदानी के निर्देशन में आयोजित जयपुर रिद्म फेस्टिवल का। इस मौके पर शहर के शौकिया गायक-गायिकाओं ने बॉलीवुड के नए-पुराने गीत और नृत्यों के जरिए वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। इन गायक गायिकाओं और डांसर्स में डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनैसमैन, जर्नलिस्ट, वुमैन एंटरप्रेन्योर, वर्किंग वीमन और गृहणियां शामिल रहे। ये लोग थे अपनी दिनचर्या से फुर्सत मिलने पर वीणा मोदानी से संगीत और नृत्य के संस्कार गृहण करते हैं। करीब तीन घंटे नॉन स्टॉप चले कार्यक्रम में कलाकारों ने चालीस से भी अधिक नए पुराने गीत और नृत्यों के जरिए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन युवा गायक हर्षित मोदानी ने किया। ये समारोह वीणा मोदानी अकादमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट जयपुर की ओर से आयोजित किया गया।
बच्चों ने भी दी प्रस्तुति
अकादमी अपने सामाजिक सरोकारों के तहत शहर में विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों की ओर से चलाए जा रहे स्कूलों के विद्यार्थियों को भी नि:शुल्क गायन और नृत्य का प्रशिक्षण देती है। इस समारोह में इन स्कूलों के बच्चों की भी प्रस्तुति हुईं। अकादमी ने पिछले दिनों इस समारोह के लिए एक खास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था, इस शिविर में तैयार प्रस्तुतियों का ही इस समारोह में प्रदर्शन किया गया।

'Jaipur Rhythm Fest' में चमका साधनारत कलाकारों का हुनर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
