scriptजयपुर की बेटी अपूर्वी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई | jaipur's apoorvi chandela qualifies for 2020 tokyo olympics | Patrika News

जयपुर की बेटी अपूर्वी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

locationजयपुरPublished: Sep 03, 2018 01:57:36 pm

Submitted by:

Mridula Sharma

विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप में हासिल किया चौथा स्थान, 2016 ओलंपिक में ले चुकी हैं हिस्सा

jaipur

जयपुर की बेटी अपूर्वी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

जयपुर. गुलाबीनगर की अपूर्वी चंदेला ने 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हाल में जकार्ता एशियन गेम्स में मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली अपूर्वी ने कोरिया के चांगवान में आयोजित आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल करने के साथ ही भारत को टोक्यो ओलंपिक के लिए पहला कोटा दिला दिया। अपूर्वी के साथ ही अंजुम मुद्गिल ने भी ओलंपिक के लिए योग्यता हासिल कर ली। अंजुम ने 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक हासिल करने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम की।
टीम स्पर्धा में जीता रजत पदक
अंजुम, अपूर्वी और मेहुली घोष की भारतीय टीम ने इसी स्पर्धा में रजत भी पदक जीता। इससे पहले अंजुम ने 628.7 और अपूर्वी ने 627.5 के स्कोर के साथ चौथे और सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। कुल 113 खिलाड़यिों की मजबूत फील्ड में शीर्ष आठ खिलाडिय़ों ने फाइनल में जगह बनाई थी जिसमें इटली की गत विश्व चैंपियन पेत्रा जुबलाङ्क्षसग भी शामिल थी।
राष्ट्रमंडल में जीता था गोल्ड मैडल
अपूर्वी ने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया था। उसके बाद अपूर्वी ने 2016 ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया था। हालांकि रियो ओलंपिक में अपूर्वी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। लेकिन हाल में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में उन्होंने कांस्य पदक जीत कर अपने इरादे जता दिए हैं। अपूर्वी और अंजुम ने ओलंपिक के लिए तय मानक के आधार पर अंक हासिल कर देश को दो स्थान दिला दिए।
एनआरएआई करेगी तय
हालांकि ओलंपिक में खेलना है या नहीं इसका अंतिम फैसला एनआरएआई करेगी। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पॉलिसी के हिसाब से ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाज के ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर उसका भारतीय टीम में चयन किया जाता है। ऐसे में एक निशानेबाज जिसने ओलंपिक कोटा हासिल किया था, उसकी जगह किसी ओर को जो बेहतर प्रदर्शन कर रहा है को भेजा जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो