scriptशहर की रुचि द्रव्यवती में, जुटा रहे ज्यादा से ज्यादा जानकारी | jaipur's people interested in dravyawati | Patrika News

शहर की रुचि द्रव्यवती में, जुटा रहे ज्यादा से ज्यादा जानकारी

locationजयपुरPublished: Sep 28, 2018 09:54:50 am

Submitted by:

Mridula Sharma

स्मार्ट सिटी एक्सपो में लोगों ने द्रव्यवती नदी को लेकर किए सर्वाधिक सवाल

dravyawati nadi

dravyawati nadi

जयपुर. स्मार्ट सिटी एक्सपो की प्रदर्शनी में कई अत्याधुनिक उपकरण प्रदर्शित किए गए लेकिन शहर के लोगों के लिए आकर्षण द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट रहा। जेडीए की स्टॉल पर नदी की डमी देखकर लोगों ने इसके बारे में सर्वाधिक सवाल किए। दिनभर युवाओं के तांते के बीच हर कोई इस नदी के बारे में जानकारी जुटाता रहा। इस डमी में उद्गम स्थल से अंतिम छोर तक नदी दर्शाई गई है। इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए लोकेशन पता करने, घर की सुरक्षा के उपायों और सौर ऊर्जा के उपयोग आदि में भी लोगों ने रुझान दिखाया।
नदी को लेकर ये पूछे सवाल
– नदी में पानी कहां से आएगा?
जवाब : बारिश का तो आएगा ही, एसटीपी भी लगाए गए हैं जो सीवर को ट्रीट करेंगे।
– यह पानी पीने योग्य होगा?
जवाब : नहीं, इस पानी से अन्य सभी काम किए जा सकेंगे।
– सीवर नदी में बहेगा तो पहले जैसी स्थिति हो जाएगी?
जवाब : ऐसा नहीं होगा। नदी के दोनों ओर सीवरलाइन डालकर एसटीपी से जोड़ा गया है। सीवर सीधे नदी में नहीं जाएगा।
– इससे क्या फायदा होगा?
जवाब : नदी के आसपास रहने वालों को प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा। लोगों को पार्क आदि की सुविधा मिलेगी।
‘ट्रिपल एस’ पर भी सवाल
– स्मार्ट पार्किंग : लोगों ने जाना, पार्किंग समस्या से कैसे निजात मिलेगी, पार्किंग की जगह घर बैठे कैसे बुक होगी।
– सिक्योरिटी : प्रदर्शनी में इससे जुड़े कई ऐप रखे गए हैं।
– सौर ऊर्जा : यहां स्ट्रीट लाइट से लेकर साइकि ल तक मिल रही हैं, जो सौर ऊर्जा से चार्ज होंगी।
बेहतर तरीका यह भी
इंदौर में नगर निगम ही कचरा उठा रहा है। लेकिन निजी एजेंसी के जरिए ऐसा सिस्टम विकसित किया है, जिससे कचरा घर पर नहीं रुकता। इस ऐप के जरिए लोग कंट्रोल रूम को बता सकेंगे कि घर पर कचरा ज्यादा एकत्र हो गया है, गाड़ी खाली लेकर आएं। वाहन चालक गाड़ी को कहीं खड़ी कर दे तो तुरंत अलार्म बजता है।

ट्रेंडिंग वीडियो