scriptJaipur's Rajesh Jain to report Asian Games from China on Radio | एशियाई खेलों की चीन से रिपोर्टिंग करेंगे जयपुर के राकेश जैन, रेडियो पर देंगे पल-पल की अपडेट्स | Patrika News

एशियाई खेलों की चीन से रिपोर्टिंग करेंगे जयपुर के राकेश जैन, रेडियो पर देंगे पल-पल की अपडेट्स

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2023 01:36:54 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

Asian Games 2023 in Hangzhou, China : जयपुर के राकेश जैन ने आकाशवाणी के लिए पूर्व में भी दो बार- वर्ष 2006 में दोहा (कतर) और वर्ष 2010 में ग्वांग्झु (चीन) में आयोजित एशियाई खेलों का कवरेज किया है।

Jaipur's Rajesh Jain to report Asian Games from China on Radio

जयपुर।

चीन के हांगझोऊ में 23 सितम्बर से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में कवरेज के लिए आकाशवाणी जयपुर के कार्यक्रम अधिकारी राकेश जैन को चुना गया है। वे वहां के आयोजन स्थलों से आकाशवाणी द्वारा नेशनल नेटवर्क पर प्रति घंटे लाइव अपडेटस और हर दिन की खेल गतिविधियों पर आधे घंटे की रिपोर्ट देंगे। गौरतलब है कि हांगझोऊ में 8 अक्टूबर तक आयोजित एशियाई खेलों में कई खेल स्पर्धाएं होंगी, जिनमें भारतीय टीमें भी शामिल रहेंगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.