scriptJaipur's Suruchi, Richa National Award, Sonakshi's film made a record | जयपुर की सुरुचि, ऋचा को नेशनल अवॉर्ड, सोनाक्षी की फिल्म ने बनाया श्रीलंका में रेकॉर्ड | Patrika News

जयपुर की सुरुचि, ऋचा को नेशनल अवॉर्ड, सोनाक्षी की फिल्म ने बनाया श्रीलंका में रेकॉर्ड

locationजयपुरPublished: Aug 27, 2023 11:24:01 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

-सिंहली, गुजराती और राजस्थानी भाषा की फिल्म में किया काम
-दो नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुईं, एक की फिल्म ने श्रीलंका में बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे

जयपुर की सुरुचि, ऋचा को नेशनल अवॉर्ड, सोनाक्षी की फिल्म ने बनाया श्रीलंका में रेकॉर्ड
जयपुर की सुरुचि, ऋचा को नेशनल अवॉर्ड, सोनाक्षी की फिल्म ने बनाया श्रीलंका में रेकॉर्ड
जयपुर। राजस्थान की मिट्टी से निकली तीन फीमेल आर्टिस्ट्स ने देश और दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है। हाल ही घोषित हुए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार(वर्ष 2021) में शहर की सुरुचि शर्मा और ऋचा मीना की फिल्मों को अलग-अलग श्रेणी में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, चौमूं की रहने वाली सोनाक्षी रावत की फिल्म 'कादिरा दिव्यराजा' ने श्रीलंका में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नये रेकॉर्ड बनाए हैं। भाषा की सरहदों के परे जज्बात सिर्फ दिल की जुबां समझते हैं। राजस्थानी, गुजराती और श्रीलंका की मूल भाषा सिंहली में पिंकसिटी की इन तीन फीमेल आर्टिस्ट्स ने भाषा की त्रिवेणी के बीच अपने काम से शहर की अन्य फीमेल आर्टिस्ट्स को सपने पूरे करने के लिए भी नया आसमान दे दिया है। एक नजर इन तीनों की उपलब्धियों पर...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.