scriptJaipur satellite station is getting ready, will see trains in January | जयपुर का सैटेलाइट स्टेशन हो रहा तैयार, जनवरी में देखेगा ट्रेनों का जलवा | Patrika News

जयपुर का सैटेलाइट स्टेशन हो रहा तैयार, जनवरी में देखेगा ट्रेनों का जलवा

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2022 11:45:19 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

नया साल राजधानी के लिए सौगात ला रहा है क्योंकि जयपुर को शीघ्र ही एक और उपनगरीय रेलवे स्टेशन मिलने वाला है। इस माह के अंत में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। दरअसल, खातीपुरा रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है। जयपुर जंक्शन पर यात्री दबाव देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 के बजट में इसकी घोषणा की थी।

16044487_645665_p_15_mr.jpg

नया साल राजधानी के लिए सौगात ला रहा है क्योंकि जयपुर को शीघ्र ही एक और उपनगरीय रेलवे स्टेशन मिलने वाला है। इस माह के अंत में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। दरअसल, खातीपुरा रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है। जयपुर जंक्शन पर यात्री दबाव देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 के बजट में इसकी घोषणा की थी।
खातीपुरा रेलवे स्टेशन का करीब 187.39 करोड़ खर्च कर इसका कायाकल्प किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इस माह में ही यह पूरा हो जाएगा। इसे जून में ही पूरा किया जाना था लेकिन लिंकिंग लाइन के काम में देरी से इसमें भी देरी हो गई।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में उद्घाटन के बाद यह स्टेशन शुरू हो जाएगा। शुरुआत में खातीपुरा से अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर जाने वाली ट्रेनेें संचालित होंगी। इसके बाद दिल्ली, आगरा के लिए ट्रेनें चलेंगी। साथ ही कई ट्रेनों के ठहराव भी होंगे। इसका प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जा रहा है। इस सुविधा से लोगों को फायदा होगा। उन्हें जयपुर जंक्शन नहीं जाना पड़ेगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.