scriptJaipur Serial Bomb Blast: High Court Verdict | जयपुर बम ब्लास्ट: राजस्थान HC ने फैसला पलटा, फांसी की सजा पाने वाले चारों दोषी बरी | Patrika News

जयपुर बम ब्लास्ट: राजस्थान HC ने फैसला पलटा, फांसी की सजा पाने वाले चारों दोषी बरी

locationजयपुरPublished: Mar 29, 2023 04:37:32 pm

Submitted by:

Devendra Sashtari

Jaipur Serial Bomb Blast: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में चार आरोपियों को राजस्थान उच्च न्यायालय से राहत मिली है। फांसी की सजा के खिलाफ दायर अपीलों पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायाल ने चार आरोपियों को बरी कर दिया है।

High Court's Decision On Jaipur Serial Bomb Blast, Appeal Of Convicted Approved

Jaipur Serial Bomb Blast: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में चार आरोपियों को राजस्थान उच्च न्यायालय से राहत मिली है। फांसी की सजा के खिलाफ दायर अपीलों पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायाल ने चार आरोपियों को बरी कर दिया है। वहीं एक मामला किशोर बोर्ड को भेजा गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.