scriptलॉकडाउन के बाद परकोटे में शूटिंग का सिलसिला शुरू | jaipur shotting started | Patrika News

लॉकडाउन के बाद परकोटे में शूटिंग का सिलसिला शुरू

locationजयपुरPublished: Jul 14, 2020 06:59:07 pm

Submitted by:

imran sheikh

कोरोना की मार झेल रही पिंकसिटी के लिए राहत भरी खबर है। क्योंकि यहां की आबो—हवा में एक बार फिर से लाइट, कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देने लगी है। जिसके चलते कलाकारों के लिए रोजगार की संभावना बनती दिख रही है। इसी कड़ी में लॉकडाउन के बाद परकोटे में शूटिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में शहर के सिनेमा के प्रति कलाकारों का रुझान बनने लगा है। जानकारों की मानें तो शहर के परकोटे में किसी भी तरह की फिल्मी हलचल होना कोरोना के भय को कम करना है। लेकिन ऐसे में कोरोना के प्रति सजग रहना भी जरूरी है।

लॉकडाउन के बाद परकोटे में शूटिंग का सिलसिला शुरू

लॉकडाउन के बाद परकोटे में शूटिंग का सिलसिला शुरू

शॉर्ट फिल्म के जरिए दर्शकों को समझाई जाएगी मास्क की इम्पोर्टेंस
जयपुर के यंग फिल्ममेकर कर रहे हैं द मॉस्क शॉर्ट फिल्म की शूटिंग

कोरोना की मार झेल रही पिंकसिटी के लिए राहत भरी खबर है। क्योंकि यहां की आबो—हवा में एक बार फिर से लाइट, कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देने लगी है। जिसके चलते कलाकारों के लिए रोजगार की संभावना बनती दिख रही है। इसी कड़ी में लॉकडाउन के बाद परकोटे में शूटिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में शहर के सिनेमा के प्रति कलाकारों का रुझान बनने लगा है। जानकारों की मानें तो शहर के परकोटे में किसी भी तरह की फिल्मी हलचल होना कोरोना के भय को कम करना है। लेकिन ऐसे में कोरोना के प्रति सजग रहना भी जरूरी है।
हाल ही में जयपुर के यंग फिल्ममेकर ने द मॉस्क नामक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को मास्क की इम्पोर्टेंस समझाई जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर मोहसिन ने बताया की कोरोना जैसी महामारी से खुद को बचाने के लिए मास्क का इस्तेमाल बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसे में सरकार अपना काम कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ फिल्मों के जरिए भी इस प्रकार का मैसेज दिया जा सकता है, क्योंकि फिल्में समाज का आईना होती है, ऐसे में हमने शॉर्ट फिल्म के जरिए लोगों को मास्क के प्रति अवेयर किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में बच्चों के माध्यम से मास्क का मैसेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस फिल्म को ऑनलाइन प्लॅटफॉम के माध्यम से देखा जा सकेगा।

फिल्म के एक्टर जफर एजाज ने बताया की लॉकडाउन के बाद परकोटे में शूटिंग का शुरू होना मनोरंजन से जुड़े हर एक व्यक्ति के लिए राहत की बात है। उन्होंने कहा कि इसमें कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में मास्क की उपयोगिता को दर्शाया गया है। फिल्म में बाल कलाकार के रूप मे माहिर व अयान ने भी अभिनय किया है। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने शूट के दौरान मास्क सेनिटाइज़र और सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा। इसकी शूटिंग परकोटे के सुभाष चौक, गंगापोल और जालूपुरा आदि जगहों पर की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो