scriptसीकर रोड पर सड़क पर आ रहे 200 स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों पर चला बुल्डोजर | JAIPUR SIKAR ROAD ENCROACHMENT BULLDOZER | Patrika News

सीकर रोड पर सड़क पर आ रहे 200 स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों पर चला बुल्डोजर

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2021 10:59:40 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

जेडीए और नगर निगम ग्रेटर जयपुर (Municipal Corporation Greater Jaipur) ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीकर रोड पर सड़क सीमा में आ रहे 200 स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों पर बुल्डोजर (Bulldozer encroachment) चलाया। चौमूं पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नं. 14 तक यह कार्रवाई की गई, इस दौरान स्थाई अतिक्रमणों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया, वहीं अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया गया। नगर निगम ने 55 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया।

सीकर रोड पर सड़क पर आ रहे 200 स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों पर चला बुल्डोजर

सीकर रोड पर सड़क पर आ रहे 200 स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों पर चला बुल्डोजर

सीकर रोड पर सड़क पर आ रहे 200 स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों पर चला बुल्डोजर
— जेडीए व नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त बड़ी कार्रवाई
— चौमूं पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नं. 14 तक की कार्रवाई

जयपुर। जेडीए और नगर निगम ग्रेटर जयपुर (Municipal Corporation Greater Jaipur) ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीकर रोड पर सड़क सीमा में आ रहे 200 स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों पर बुल्डोजर (Bulldozer encroachment) चलाया। चौमूं पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नं. 14 तक यह कार्रवाई की गई, इस दौरान स्थाई अतिक्रमणों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया, वहीं अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया गया। नगर निगम सतर्कता शाखा की टीम ने इस दौरान 55 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया। वहीं 5 कैण्टर सामान जब्त किया गया।
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाने के लिए सीकर रोड पर चौंमू पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नं. 14 तक सडक के दोनों तरफ अनधिकृत रूप से किए गए 200 स्थायी व अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 2, 6 क्षेत्र में मुख्य सीकर रोड के दोनों तरफ चौंमू पुलिया सर्किल से 14 नम्बर पुलिया एक्सप्रेस हाईवे तक करीब 8 किमी तक 125 स्थानों पर बनाये गए चबुतरें, बड़ी सीढ़ियां, बाउण्ड्रीवाल, 20 स्थानों पर चबूतरें मय टीनशैड, तीरपाल 35 स्थानों पर लोहे लकड़ी के होर्डिग्स साईन बोर्ड 10 थड़ी ठेले, लॉन आदि अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
नगर निगम जयपुर ग्रेटर पुलिस निरीक्षक सतर्कता राकेश यादव ने बताया कि व्यापार मंडल को साथ लेकर कार्रवाई की गई। एक भी अवैध निर्माण नहीं सुबह 10 बजे लेकर शाम 4.30 बजे तक कार्रवाई की गई। सामान 5 कैंटर सामान जब्त किया। 55 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। यादव ने बताया कि यह कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान जेडीए के रामजस विश्नोई, गणेश सैनी, ट्रैफिक से भीखाराम काला सहित स्थानीय मुरलीपुरा व विद्याधर नगर पुलिस थानाधिकारी मौजूर रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो