scriptस्मार्ट सिटी में शामिल हुआ एसएमएस अस्पताल | JAIPUR SMART CITY SMS HOSPITAL | Patrika News

स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ एसएमएस अस्पताल

locationजयपुरPublished: Aug 29, 2019 10:19:25 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

स्मार्ट सिटी (smart city) प्रोजेक्ट का दायरा परकोटे से बाहर तक बढ़ गया है। प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पीटल एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल में मोर्चरी की जगह सर्व धर्म प्रार्थना स्थल (Sarva Dharma Prayer Place) विकसित किया जाएगा। मोर्चरी को यहां से अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा।

परकोटे से बाहर निकला स्मार्ट सिटी का दायरा

परकोटे से बाहर निकला स्मार्ट सिटी का दायरा

स्मार्ट सिटी में शामिल हुआ एसएमएस अस्पताल

– एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी होगी अन्य जगह शिफ्ट, बनेगा सर्व धर्म प्रार्थना स्थल
– नागतलाई व करतापुरा का नाला होगा पक्का

जयपुर। स्मार्ट सिटी (smart city) प्रोजेक्ट का दायरा परकोटे से बाहर तक बढ़ गया है। प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पीटल एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल में मोर्चरी की जगह सर्व धर्म प्रार्थना स्थल (Sarva Dharma Prayer Place) विकसित किया जाएगा। मोर्चरी को यहां से अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा। वहीं शहर के नागतलाई व करतारपुरा नाला पक्का होगा। यह निर्णय जयपुर स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक मंडल की गुरुवार को हुई 14वीं बैठक में लिया गया।
बैठक में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के डॉण् सुधीर भण्डारी इस संबंध में प्रस्ताव रखे थे। जिस पर निदेशक मंडल ने चर्चा कर सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थित मोर्चरी के स्थान पर सर्व धर्म प्रार्थना स्थल का निर्माण करने का निर्णय किया है। मोर्चरी को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। अस्पताल में क्यू सिस्टम व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके लिए लोग बैठे-बैठे अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे। इसके अलावा अस्पताल में वाईफाई सिस्टम लागू किया जाएगा। अण्डरग्राउण्ड मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण तथा प्राईवेट रूम तथा कोटेज वार्डो का निर्माण, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज एवं एसएमएस अस्पताल के मध्य पेडिस्ट्रियल/अण्डरग्राउण्ड ब्रिज का निर्माण पर चर्चा की गई। इन सभी कामों पर स्मार्ट सिटी मिशन से 75 करोड़ रुपए देने की सहमति बनी। मेडिकल कॉलेज एवं एसएमएस अस्पताल के मध्य पेडिस्ट्रियल/अण्डरग्राउण्ड ब्रिज का निर्माण पर विचार किया गया।
नागतलाई व करतापुरा का नाले पर खर्च होंगे 100 करोड़

शहर के नागतलाई व करतारपुरा नाला पक्का होगा। स्मार्ट सिटी के तहत नागतलाई व करतारपुरा के नाले को डिस्लिटिंग कर पक्का किया जाएगा। इस पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा चारदीवारी के भीतर बरामदों का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य पर 14 करोड़ रुपए व्यय होंगे। दरबार स्कूल की मरम्मत एवं जीर्णोद्धारए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स एवं सामुदायिक केन्द्र का निर्माण तथा महाराजा लाईब्रेरी चौड़ा रास्ता का जीर्णोद्धार, महाराज गल्र्स स्कूल छोटी चौपड़ का जीर्णोद्धारए यादगार पुलिस कन्ट्रोल रूम का जीर्णोद्धार आदि पर 19 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी केमरे लगाए जाएंगेए जिन पर लगभग 26 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो