script

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में उमड़ा जयपुर, स्टेच्यू सर्किल पर एकत्र हुए हजारों लोग, देखें वीडियो

locationजयपुरPublished: Dec 19, 2019 06:35:17 pm

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के समर्थन में उतरा जयपुर, हाथों में तिरंगा लहराते हुए हजारों लोग पहुंचे स्टेच्यू सर्किल, निकाली शांतिपूर्वक रैली

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में उमड़ा जयपुर, स्टेच्यू सर्किल पर हुए हजारों लोग एकत्र, देखें वीडियो

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में उमड़ा जयपुर, स्टेच्यू सर्किल पर हुए हजारों लोग एकत्र, देखें वीडियो

हर्षित जैन / जयपुर. वामपंथ की कब्र खुदेगी, हिन्दुस्तान की धरती पर जैसे नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर हजारों लोगों ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में बिना हिंसा के शांतिपूर्वक तरीके से रैली निकाली। स्टेच्यू सर्किल पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए। स्टेच्यू सर्किल से हाथों में तख्तियां लिए मार्च अमर जवान ज्योति तक पहुंचा।
मार्च में शामिल हुए हनुमान शक्तावत ने बताया कि देश में सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है। रैली के दौरान सीएए के विरोध में फैलाई जा रही हिंसा से लोगों में आक्रोश नजर आया। यह पूरा मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। शक्तावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक दूसरे को भेजे गए संदेश के जरिए इतनी बड़ी तादाद में लोग एकजुट नजर आए। 10000 से ज्यादा लोग और बड़ी संख्या में युवा यहां नजर आए।

जय श्री राम की गूंज

रैली में युवाओं ने वंदेमातरम, जय श्रीराम, देशविरोधियों को देंगे आजादी, मोदी सरकार के समर्थन में नाचते गाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा लिए हुजुम ने माहौल में देशभक्ति की लहर जाग दी। करीब एक घंटे तक सीएए के समर्थन में प्रदर्शन व रैली को भारत के विचार वाले दर्जनों संगठनों ने समर्थन किया। प्रदर्शन के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। मौजूद लोगों ने हस्ताक्षर करके सीएबी का समर्थन किया। जहां युवाओं के साथ महिला, अधिवक्ता, व्यवसायी समेत किसान वर्ग के लोगों समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी तादात में सर्वसमाज के लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।
हस्ताक्षर अभियान चलाया व मानव श्रृंखला बनाकर निकाली रैली

भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में गुरुवार को कलेक्ट्री सर्किल पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और मानव श्रृंखला बनाई गई। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि कोर्ट परिसर में संगोष्ठी भी आयोजित की गई। नरूका ने बताया कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताडि़त अल्पसंख्यक (हिन्दु, सिख, इसाई, पारसी, जैन, बौद्ध) विस्थापितों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता विधेयक में संशोधन करने का ऐतिहासिक काम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है।इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे।
भाजपा की पदयात्रा शुक्रवार को

नागरिकता संशोधन कानून राजस्थान में तुरन्त लागू करने के समर्थन में भाजपा शुक्रवार को जयपुर में पदयात्रा निकालेगी। इसके बाद सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देगी। प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो