scriptillegal activities in Rajasthan: अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही में जयपुर की टीम अव्वल | Jaipur team tops in action against illegal activities | Patrika News

illegal activities in Rajasthan: अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही में जयपुर की टीम अव्वल

locationजयपुरPublished: Sep 29, 2022 10:35:13 am

माइंस विभाग की ओर से माइनर मिनरल के नीलामी के लिए इस साल अब तक 609.66 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 95 प्लॉट तैयार किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 197.17 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 116 प्लॉटों की सफल नीलामी की जा चुकी है।

illegal activities in Rajasthan: अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही में जयपुर की टीम अव्वल

illegal activities in Rajasthan: अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही में जयपुर की टीम अव्वल

माइंस विभाग की ओर से माइनर मिनरल के नीलामी के लिए इस साल अब तक 609.66 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 95 प्लॉट तैयार किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 197.17 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 116 प्लॉटों की सफल नीलामी की जा चुकी है। उन्होंने फील्ड के भूविज्ञानियों और माइनिंग इंजीनियरों से परस्पर समन्वय बनाते हुए सभी संभावित बिन्दुओं का अध्ययन कर ऑक्शन के लिए नए प्लॉट तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि माइनिंग प्लाटों की सफल नीलामी के साथ ही प्रतिस्पर्धात्मक राजस्व प्राप्त हो सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अवैध खनन पर प्रभावी रोक के लिए वैध खनन को बढ़ावा देना होगा और इसके लिए अधिक से अधिक प्लॉट तैयार करने के साथ ही नीलामी प्रक्रिया में तेजी लानी होगी। माइनर मेजर के इन ब्लॉकों में सर्वाधिक 46 भरतपुर, 25 भीलवाड़ा, 9 राजसमंद, 5-5 उदयपुर व बीकानेर, 3 जोधपुर और 2 जयपुर में तैयार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

नवरात्रि के नौ दिनों का होता है विशेष महत्व

1840 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त
राज्य के 193 आरसीसी ईआरसीसी ठेकों में से 130 ठेकों की सफल नीलामी हो चुके हैं और इनसे 1840 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा, वहीं शेष रहे 53 ठेकों की प्राथमिकता से नीलामी के निर्देश दिए। नीलामी प्रक्रिया में स्थानीय व नए लोगों को जोड़ने के प्रयास किए जाएं ताकि अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। यह पहला अवसर है जब माइंस, पुलिस, वन, स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है और दो माह में ही 405 गिरफ्तारी के साथ ही 699 एफआइर्आर दर्ज हो चुकी है। अभियान के दौरान बड़े वाहनों व मशीनरी को जब्त करने पर भी जोर दिया गया और 68 बड़ी मशीने जब्त करने के साथ ही 1970 वाहन जब्त किया गया है। करीब साढ़े दस करोड़ रुपए जुर्माने के रुप में वसूले जा चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो