script

रोड लाइट का स्मार्ट कंट्रोल, ट्रैफिक कम तो रोशन भी कम, बच रही 45 फीसदी बिजली

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2023 02:28:56 am

सड़कों पर रोशनी फैलाने के साथ स्मार्ट लाइट (Smart Light) से बिजली की बड़ी बचत हो रही है। स्ट्रीट लाइट (Street Light) को टेक्नोलोजी से जोडऩे का असर यह रहा कि 45 फीसदी तक बिजली की बचत हुई है। इस आंकड़े ने अफसरों से लेकर सरकार तक की बांछें खिला दी हैं। यही कारण है अब सेंसर और सॉटवेयर से संचालित स्मार्ट लाइट का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। अभी छह मुय सड़कों तक सीमित है और अब अन्य बाहरी मुय सड़कें भी इसके दायरे में आ जाएंगी।

Light

Light

जयपुर. सड़कों पर रोशनी फैलाने के साथ स्मार्ट लाइट (Smart Light) से बिजली की बड़ी बचत हो रही है। स्ट्रीट लाइट (Street Light) को टेक्नोलोजी से जोडऩे का असर यह रहा कि 45 फीसदी तक बिजली की बचत हुई है। इस आंकड़े ने अफसरों से लेकर सरकार तक की बांछें खिला दी हैं। यही कारण है अब सेंसर और सॉटवेयर से संचालित स्मार्ट लाइट का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। अभी छह मुय सड़कों तक सीमित है और अब अन्य बाहरी मुय सड़कें भी इसके दायरे में आ जाएंगी।

 

इस तरह हो संचालन…

-रोड लाइट बंद व चालू करने के लिए टाइमर में समय निर्धारित करना पड़ता था। स्मार्ट लाइटिंग के तहत मौसम और जरूरत दोनों के आधार पर स्वत: रोड लाइट शुरू और बंद की जा रही। सड़क पर वाहनों की संया के आधार पर रोशनी कम-ज्यादा (लक्स यानी दृश्यता) स्वत: ही हो रही है।

-इसके लिए सेंसर की 20 व 80 प्रतिशत लक्स पर सेटिंग की गई। यानी, उस रोड से कोई भी वाहन नहीं गुजरता है, तब लाइट का लक्स लेवल स्वत: 100 से घटकर 20 प्रतिशत हो जाता है। वाहन गुजरने के दौरान स्वत: 80 प्रतिशत हो जाता है।

समझें…इस तरह बचत की गणित..

(1) सामान्य स्ट्रीट लाइट

-120 वाट की लाइट लगाई
-320 लाइट हैं कुल वहां

-12 घंटे जलती हैं लाइट
-30 दिन महीने में

-13824 किलोवाट विद्युत उपभोग
(2) स्मार्ट लाइट

-120 वाट की स्मार्ट लाइट

-320 लाइट हैं कुल वहां
-12 घंटे जलती हैं लाइट

-20 से 80 प्रतिशत सेंसर से लक्स लेवल कम रहता है
-30 दिन महीने तक संचालन

-8210 किलोवाट विद्युत उपभोग
बचत : 5614 किलोवाट (40 प्रतिशत विद्युत खपत कम)

इन मुय सड़क पर स्मार्ट रोड लाइट..
(1) विद्याधर नगर
स्मार्ट लाइट – 685
दूरी- 11.5 किलोमीटर
रूट- अबाबाड़ी सर्किल से भैरोंसिंह शेखावत की समाधि स्थल व सभी सेक्टर की मुय सड़कें
(2) निवारू-लालचंदपुरा
स्मार्ट लाइट- 155

दूरी- 5 किलोमीटर
रूट- निवारू के आगे से लालचंदपुरा में जेडीए स्कीम तक

(3) सवाई गैटोर
स्मार्ट लाइट- 88

दूरी- 2 किलोमीटर

रूट- जगतपुरा रोड से सवाई गैटोर की मुय सड़कें

(4) बाड़ा पदमपुरा

स्मार्ट लाइट- 192
दूरी- 6 किलोमीटर

रूट- टोंक रोड से अंदर बाड़ा पदमपुरा की मुय सड़क मार्ग पर
(5) शिवदासपुरा

स्मार्ट लाइट- 140
दूरी- 4.5 किलोमीटर

रूट- टोंक रोड से सटी सड़क मार्ग से शिवदासपुरा मुय इलाका
(6) जगतपुरा-महल रोड

स्मार्ट लाइट- 320
दूरी- 2 किलोमीटर

रूट- महल रोड पर अक्षय पात्र के आगे से इण्डस्ट्रीयल एरिया की तरफ

ट्रेंडिंग वीडियो