scriptपर्यटकों से गुलजार गुलाबी नगरी, एक दिन में पहुंचे 25 हजार 390 पर्यटक | JAIPUR TOURIST PLACES AMER MAHAL NAHARGARH FORT | Patrika News

पर्यटकों से गुलजार गुलाबी नगरी, एक दिन में पहुंचे 25 हजार 390 पर्यटक

locationजयपुरPublished: Jan 24, 2021 09:26:24 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

राजधानी में लॉकडाउन के बाद रविवार को शहर के पर्यटक स्थलों (Tourist places) पर रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे। गुलाबी नगरी पर्यटकों से गुलजार (Pink city buzzing with tourists) है। आमेर महल (Amer Mahal), नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort), हवामहल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल में एक दिन में सर्वाधिक 25 हजार 390 पर्यटक पहुंचे। इसके चलते परकोटे सहित आमेर तक जाम जैसे हालात रहे। आमेर रोड पर देर रात तक जाम सा लगा रहा।

पर्यटकों से गुलजार गुलाबी नगरी, एक दिन में पहुंचे 25 हजार 390 पर्यटक

पर्यटकों से गुलजार गुलाबी नगरी, एक दिन में पहुंचे 25 हजार 390 पर्यटक

पर्यटकों से गुलजार गुलाबी नगरी, एक दिन में पहुंचे 25 हजार 390 पर्यटक
— शहर के पर्यटक स्थल हुए आबाद
— लॉकडाउन के बाद एक दिन में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचे जयपुर

जयपुर। राजधानी में लॉकडाउन के बाद रविवार को शहर के पर्यटक स्थलों पर रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे। गुलाबी नगरी पर्यटकों से गुलजार (Pink city buzzing with tourists) है। आमेर महल (Amer Mahal), नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort), हवामहल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल में एक दिन में सर्वाधिक 25 हजार 390 पर्यटक पहुंचे। इसके चलते परकोटे सहित आमेर तक जाम जैसे हालात रहे। आमेर रोड पर देर रात तक जाम सा लगा रहा।
नाइट कफ्र्यू खत्म होने के बाद शहर के पर्यटक स्थल सैलानियों से आबाद होना शुरू हो गए है। इससे जयपुर के होटल,रेस्टोरेंट से लेकर बाजार तक गुलजार हो रहे हैं। रविवार की छुट्टी होने से सुबह से ही शहर के पर्यटक स्थलों पर भीड़ नजर आई। दोपहर बाद पर्यटक स्थल से सड़क तक जाम नजर आया। पर्यटकों की पहली पसंद आमेर फोर्ट रहा, वहीं दूसरे नंबर पर नाहरगढ फोर्ट रहा। सबसे अधिक 8 हजार 591 पर्यटक आमेर महल देखने पहुंचे। वहीं नाहरगढ फोर्ट देखने के लिए 5 हजार, 253 पर्यटक पहुंचे। 4 हजार 432 पर्यटकों ने हवामहल देखा। वहीं 4 हजार 159 पर्यटक जंतर मतंर देखने पहुंचे। ऐसे में बड़ी चौपड से आमेर महल और नाहगढ़ तक जाम जैसे हालात रहे। लोग ट्रैफिक में जुझते रहे। अल्बर्ट हॉल देखने के लिए 2 हजार 955 पर्यटक पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो