अब रात को भी देखिए जयपुर के पर्यटक स्थल
राजधानी के पर्यटक स्थलों व संग्रहालयों (Jaipur Tourist places) पर नाइट ट्यूरिज्म (Night tourism) फिर से शुरू कर दिया है, अब लोग रात को भी शहर के पर्यटक स्थलों को देख सकेंगे। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट (Amer Mahal, Albert Hall, Nahargarh Fort), विद्याधर का बाग व सिसोदिया रानी के बाग में नाइट ट्यूरिज्म फिर से शुरू कर दिया है।

अब रात को भी देखिए जयपुर के पर्यटक स्थल
- जयपुर के पर्यटक स्थलों पर रात्रिकालीन पर्यटन शुरू
- आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट, विद्याधर का बाग व सिसोदिया रानी के बाग में नाइट ट्यूरिज्म शुरू
जयपुर। राजधानी के पर्यटक स्थलों व संग्रहालयों (Jaipur Tourist places) पर नाइट ट्यूरिज्म (Night tourism) फिर से शुरू कर दिया है, अब लोग रात को भी शहर के पर्यटक स्थलों को देख सकेंगे। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट (Amer Mahal, Albert Hall, Nahargarh Fort), विद्याधर का बाग व सिसोदिया रानी के बाग में नाइट ट्यूरिज्म फिर से शुरू कर दिया है। अब लोग शहर के इन पर्यटक स्थलों को शाम 6.30 बजे से रात 9 बजे तक निहार सकेंगे।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग निदेशक प्रकाशचंद शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू हटाने से शहर के आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट, विद्याधर का बाग व सिसोदिया रानी के बाग में नाइट ट्यूरिज्म फिर से शुरू कर दिया गया है। अब लोग शाम 6.30 बजे से रात 9 बजे तक इन संग्रहालयों में रात्रिकालीन पर्यटन के तहत इन्हें देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से लगाये गए नाइट कर्फ्यू के चलते गत 22 नवंबर को शहर के इन पर्यटक स्थलो पर नाइट ट्यूरिज्म को अस्थाई बंद कर दिया गया था।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज