जयपुर

डीजीपी कपिल गर्ग ने किया जयपुर के आदर्श पथ का उद्घाटन, देखेें कहां बना आदर्श पथ

पहले चरण में जवाहर सर्कल से गौरव टावर पुलिया तकजेएलएन मार्ग बनेगा आदर्श

जयपुरApr 18, 2019 / 12:20 pm

Deepshikha Vashista

डीजीपी कपिल गर्ग ने किया जयपुर के आदर्श पथ का उद्घाटन, देखेें कौनसा मार्ग बना आदर्श पथ

जयपुर. राजधानी के जेएलएन मार्ग को यातायात पुलिस आदर्श पथ बनाने के प्रयासों में जुटी है। पहले चरण में गुरुवार को जवाहर सर्कल पर पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने गुरुवार साढ़े दस बजे प्रथम चरण के आदर्श पथ जवाहर सर्कल से से गौरव टावर पुलिया तक का शुभारंभ किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को मोटरवीकल एक्ट की पालना कराई गई। इस दूरी में चालकों को लेन सिस्टम से चलने के लिए प्रेरित किया गया। अन्य नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी के सिंह, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त कमिश्नर आनंदपाल लाम्बा, डीसीपी राहुल जैन व डीसीपी ट्रैफिक राहुलप्रकाश सहित अधिकारी गण मौजूद थे।

 

आदर्श पथ की दूरी बढ़ाकर बजाज नगर तिराहा तक की जाएगी
डीसीपी ट्रैफिक राहुलप्रकाश ने बताया कि पहले चरण में तिराहे-चौराहे और डिवाइडर कट सहित अन्य स्थानों पर 29 पुलिसकर्मी तैनात रहे जिन्होंने नियमों की पालना करवाई। नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी अरुण माच्या को बनाया है। दो-तीन माह बाद आदर्श पथ की दूरी बढ़ाकर बजाज नगर तिराहा तक की जाएगी।
 

वीडियो कैमरे से लगाम
तिराहे-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के वीडियो कैमरे लगे हैं। अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद भी कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर चालान करेंगे। कोई वाहन चालक नियम तोड़कर निकल गया तो वीडियो क्लिपिंग के आधार पर घर पर चालान भेजा जाएगा।
 

इन नियमों का रखें विशेष ध्यान

दोपहिया चालक हेलमेट जरूर लगाएं, पीछे बैठने वाली सवारी भी हेलमेट लगाए
दोपहिया पर तीन जने न बैठें
लाल बत्ती पर वाहन को स्टाप लाइन से पहले रोकें
पैदल सड़क पार करने वाले जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें
कार चालक सीट बैल्ट अवश्य लगाएं
तय रफ्तार से अधिक गति से वाहन न चलाएं
गलत तरफ वाहन न चलाएं
डिवाइडर पर वाहन न चढ़ाएं

Home / Jaipur / डीजीपी कपिल गर्ग ने किया जयपुर के आदर्श पथ का उद्घाटन, देखेें कहां बना आदर्श पथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.