जयपुर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने की यह खास पहल

महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात व्यवस्था का जिम्मा संभाला

जयपुरMar 08, 2020 / 02:05 pm

HIMANSHU SHARMA

Road Safety Week, jodhpur traffic, Road safety campaign, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जयपुर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल की है। सुबह आठ बजे से दाेपहर 12 बजे शहर में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात व्यवस्था का जिम्मा संभाला। आज सुबह से ही शहर के अलग अलग 31 ट्रैफिक पाॅइंट्स पर 137 महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात की व्यवस्था संभालते नजर आई। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को अवेयर भी किया। वहीं जो भी वाहन चालक बगैर हेलमेट और सीट बैल्ट लगाए नजर आया उनसे हेलमेट सीट बैल्ट लगाने की अपील की। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि इससे पहले महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने की मांग की जाती थी। लेकिन इस बार महिला पुलिसकर्मियों ने अवकाश के बजाए काम करने की मांग रखी। जिसको देखते हुए आज सुबह महिलापुलिसकर्मियों को शहर के यातयात संभालने का जिम्मा दिया गया। वहीं महिला दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया। इस विशेष सम्मान कार्यक्रम के दौरान साल 2019 में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाली 140 महिला पुलिसकर्मियों व अफसरों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और महिलाओं को हेलमेट वितरित किए गए।

Home / Jaipur / अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने की यह खास पहल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.