scriptJaipur traffic signal free project | रफ्तार बढ़े तो सरपट दौड़े वाहन, जुलाई तक ट्रैफिक सिग्नल फ्री होंगे चौराहे | Patrika News

रफ्तार बढ़े तो सरपट दौड़े वाहन, जुलाई तक ट्रैफिक सिग्नल फ्री होंगे चौराहे

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 11:43:15 am

Submitted by:

Girraj Sharma

Traffic Signal Free Road : राजधानी को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चौराहों को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने की योजना तैयार हुई। राजधानी में तीन चौराहों पर इसे लेकर काम भी शुरू हुआ।

रफ्तार बढ़े तो सरपट दौड़े वाहन, जुलाई तक ट्रैफिक सिग्नल फ्री होंगे चौराहे
रफ्तार बढ़े तो सरपट दौड़े वाहन, जुलाई तक ट्रैफिक सिग्नल फ्री होंगे चौराहे
जयपुर। राजधानी को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चौराहों को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने की योजना तैयार हुई। राजधानी में तीन चौराहों पर इसे लेकर काम भी शुरू हुआ, लेकिन जेडीए अफसरों की कार्यशैली और काम की धीमी रफ्तार से तय समय पर चौराहे ट्रैफिक सिग्नल फ्री होने की उम्मीद कम है। अभी तीनों जगहों पर आधा भी काम नहीं हो पाया है। जवाहर सर्किल का काम जनवरी तक पूरा होना था, लेकिन काम नहीं होने से अब जून तक समय सीमा बढ़ा दी गई है। वहीं बी-2 बाइपास जंक्शन का काम भी 30 फीसदी ही नहीं हो पाया है। वहीं उधर, लक्ष्मी मंदिर तिराहे में दो अंडरपास की जगह अब एक ही अंडर पास बन पाएगा, वहीं दो सब-वे की जगह फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। अभी तक 45 फीसदी ही काम नहीं हो पाया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.