scriptJaipur Weather : मौसम का मिजाज नरम-गरम, आज सवेरे गुलाबी नगर में खिलीकड़क धूप | Jaipur Weather: Weather is mild and warm, bright sunshine in the Pink City this morning | Patrika News
जयपुर

Jaipur Weather : मौसम का मिजाज नरम-गरम, आज सवेरे गुलाबी नगर में खिलीकड़क धूप

मौसम का मिजाज इन दिनों समझ से परे चल रहा है। लगभग आधा नवंबर बीतने को है, लेकिन गुलाबी नगर जयपुर में अभी तक सर्दी ने रंगत नहीं दिखाई है। जयपुर शहर में आज सवेरे कड़क धूप ​खिलने से मौसम का मिजाज हल्का गरम नजर आया।

जयपुरNov 12, 2024 / 08:28 am

Mohan Murari

– 15 नवंबर तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना

जयपुर। मौसम का मिजाज इन दिनों समझ से परे चल रहा है। लगभग आधा नवंबर बीतने को है, लेकिन गुलाबी नगर जयपुर में अभी तक सर्दी ने रंगत नहीं दिखाई है। जयपुर शहर में आज सवेरे कड़क धूप ​खिलने से मौसम का मिजाज हल्का गरम नजर आया। हालांकि सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। वहीं प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी कमोबेश ऐसी ही ​िस्थति है। दिन में धूप लोगों को परेशान कर रही है और सुबह-शाम ठंडक महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, ऐसी ​िस्थति आगामी 15 नवंबर तक बनी रहेगी। इसके बाद मौसम का मिजाज बदलेगा और सर्दी का दौर शुरू होगा। वहीं प​श्चिमी इलाकों में अभी तक गर्मी के तेवर गर्म बने हुए हैं। प​श्चिमी जिलों में अभी सर्दी नहीं पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के अन्य इलाकों में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर अभी तक नहीं आ सका है। हालांकि बीती रात प्रदेश के छह शहरों में रात में पारा 16 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर शहरों में अब सर्दी की एंट्री हो गई है। वहीं प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू अब सर्दी से ठिठुरने लगा है। बीती रात आबू का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
प्रदेश में अभी सुबह और शाम में मौसम का मिजाज सर्द हो चला है। लेकिन पूरे प्रदेश में मौसम अभी शुष्क बने रहने के कारण दिन और रात के तापमान में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। बीते सप्ताहभर में जहां दिन का तापमान अब भी 30 डिग्री के पार दर्ज हो रहा है वहीं अब रात के तापमान में पारा धीमी रफ्तार से नीचे दर्ज होने पर सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। प्रदेश के उत्तरी इलाकों में अब धुंध का असर भी नजर आने लगा है।
15 नवंबर के बाद बढ़ेगी सर्दी

मौसम विज्ञानियों के अनुसार सामान्यतया नवंबर माह में दिन में औसत तापमान 30 डिग्री से कम और रात में तापमान 15 डिग्री के आस पास रहता है। लेकिन इस बार पहाड़ों पर अब तक वेदर पैटर्न में बदलाव नहीं होने से बर्फबारी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। जिसका असर प्रदेश के मौसम पर भी दिखाई दे रहा है। प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने में अब भी करीब सप्ताहभर का समय लगने की आशंका है। जिसके बाद ही पारे में गिरावट होने व सर्दी का असर बढ़ने का पूर्वानुमान है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Weather : मौसम का मिजाज नरम-गरम, आज सवेरे गुलाबी नगर में खिलीकड़क धूप

ट्रेंडिंग वीडियो