scriptट्यूरिज्म यूनिट रिसोर्ट का हब होगा Jaipur | Jaipur will be the hub of tourism unit resort | Patrika News
जयपुर

ट्यूरिज्म यूनिट रिसोर्ट का हब होगा Jaipur

#Jaipur #JDA

जयपुरJan 06, 2020 / 06:57 pm

Bhavnesh Gupta

Development of the city should be done in all departments

Development of the city should be done in all departments

जयपुर। जेडीए भवन मानचित्र समिति (एल.पी.) की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें एकल पट्टे, औद्योगिक, रिसोर्ट एवं फार्म हाउस उपयोग से जुड़े पंद्रह मानचित्रों का अनुमोदन किया गया। आवासीय एकल पट्टे के तहत ग्राम दुर्गापुरा तहसील सांगानेर, ग्राम माचेड़ा तहसील आमेर, ग्राम भांकरोटा कलां तहसील सांगानेर एवं ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड के प्रयोजनार्थ ग्राम सिरसी तहसील जयपुर के एकल पट्टे मानचित्र का अनुमोदन किया गया।
वहीं,ग्राम कनकपुरा तहसील जयपुर में निजी खातेदारी की आवासीय योजना कनक वृदांवन पार्ट प्रथम के योजना मानचित्र एवं ग्राम झांई तहसील सांगानेर में मंगलम ग्रांड सिटी विस्तार प्राइम के मानचित्र का अनुमोदन किया गया। दूसरी ओर फार्म हाउस के लिए ग्राम सिरोही तहसील आमेर, ग्राम चक शिवदासपुरा और आमेर में एक ट्यूरिज्म यूनिट रिसोर्ट, ग्राम पीपला भरतसिंह तहसील सांगानेर में रिक्रिएशनल क्लब, ग्राम राजावास तहसील आमेर में होलिडे कॉटेज एण्ड रिसोर्ट के नक्शे स्वीकृत किए। बैठक में निदेशक (नगर आयोजना) आर.के. विजयवर्गीय, अतिरिक्त आयुक्त गिरीश पाराशर, सदस्य सचिव बीपीसी (एल.पी.) रिंकू बंसल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जेडीए की तिजोरी में आए 38 करोड़ रुपए
जयपुर। बकायदारों से लीज राशि वसूलने के लिए जेडीए ने इस बार ज्यादा सख्ती दिखाई। इसी का असर रहा कि दिसम्बर में जेडीए की तिजोरी में 38 करोड़ रुपए जमा हो गए। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत प्रतिश्त की छूट दी गई थी। साथ ही बड़े बकायदारों को नोटिस भी दिए गए। इसके बाद लोगों ने लीज राशि जमा कराई। अब बकाया लीज राशि पर ब्याज लिया जाएगा तथा बकाया राशि वसूलने के लिए जेडीए द्वारा पीडीआर एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही होगी।

Home / Jaipur / ट्यूरिज्म यूनिट रिसोर्ट का हब होगा Jaipur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो