scriptस्वच्छता में जयपुर को लाएंगे अव्वल, इसलिए बढ़ा रहे हैं संसाधन- धारीवाल | Jaipur will bring top in cleanliness, that's why resources are increas | Patrika News

स्वच्छता में जयपुर को लाएंगे अव्वल, इसलिए बढ़ा रहे हैं संसाधन- धारीवाल

locationजयपुरPublished: Dec 19, 2019 01:42:48 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

स्वच्छता परीक्षा का Countdown

स्वच्छता में जयपुर को लाएंगे अव्वल, इसलिए बढ़ा रहे हैं संसाधन- धारीवाल

स्वच्छता में जयपुर को लाएंगे अव्वल, इसलिए बढ़ा रहे हैं संसाधन- धारीवाल

जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण से ठीक पहले शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने शहर के लिए खरीदे गए दस नए डम्पर को गुरुवार को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान विधायक गंगा देवी, मुख्य सचेतक महेश जोशी भी साथ रहे। धारीवाल ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में अव्वल आने के लिए सरकार हर स्तर पर काम करेगी। इसके लिए जल्द ही हूपर और अन्य संसाधन भी खरीदे जाएंगे। नगर निगम को इस संबंध में निर्देश भी दे दिए गए हैं। नए डम्पर नगर निगम जयपुर ग्रेटर और जयपुर हैरिटेज दोनों क्षेत्रों में काम करेंगे। आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो चुका और इसी के तहत अगले माह केन्द्रीय टीम जयपुर आएगी। कम से समय में बेहतर प्रदर्शन करना निगम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसी कारण निगम प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। शहर में अभी हर दिन करीब 1800 मैट्रिक टन कचरा एकत्रित हो रहा है। इस कचरे को रिसाइकिल कर उपयोगी बनाने पर भी जांच टीम की निगाह होगी।

बच्चों को यह सिखा रहे..
-कचरा पात्र में ही कचरा डालें, सडक पर गन्दगी नहीं फैलाएं
-सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करें।
-बच्चे माता-पिता से अपील करें कि बाजार जाएं तो घर से थैला लेकर ही निकलें।
-र-टू-डोर कचरा संग्रहण वाली गाड़ी में ही कचरा डालें।
-स्वच्छ सर्वेक्षण मेें सिटीजन फीडबैक में जो सवाल नागरिकों से पूछे जाने हैं, उसकी जानकारी बच्चों को दी जाएगी।
-बच्चों में इस भावना को विकसित करें कि जयपुर शहर उनका अपना शहर है और उसकी साफ-सफाई उनकी भी जिम्मेदारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो