scriptबीसलपुर से जयपुर को पांच साल बाद मिलेगा दुगना पानी, 1100 करोड़ रुपए होंगे खर्च | Jaipur will get double water from Bisalpur after 5 years | Patrika News

बीसलपुर से जयपुर को पांच साल बाद मिलेगा दुगना पानी, 1100 करोड़ रुपए होंगे खर्च

locationजयपुरPublished: Feb 27, 2021 02:36:07 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

बीसलपुर बांध से जयपुर शहर को पांच साल बाद दुगना पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवनेरा -गलवा-बीसलपुर-इसरदा लिंक परियोजना को मंजूरी दे दी है।

Jaipur will get double water from Bisalpur after 5 years

बीसलपुर बांध से जयपुर शहर को पांच साल बाद दुगना पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवनेरा -गलवा-बीसलपुर-इसरदा लिंक परियोजना को मंजूरी दे दी है।

जयपुर। बीसलपुर बांध से जयपुर शहर को पांच साल बाद दुगना पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवनेरा -गलवा-बीसलपुर-इसरदा लिंक परियोजना को मंजूरी दे दी है। अब बीसलपुर से जयपुर तक 1100 करोड़ रुपए की लागत से अतिरिक्त पेयजल लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा। अतिरिक्त पेयजल लाइन बिछने के बाद आने वाले 30 साल तक जयपुर शहर, पृथ्वीराज नगर और शहर के आस-पास विस्तारित इलाकों के लिए पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।
600 एमएलडी पानी मिलेगा जयपुर को
अतिरिक्त पेयजल लाइन बिछने के बाद जयपुर को 600 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलेगा। इस अतिरिक्त पानी से पृथ्वीराज नगर की अनुमानित 7 लाख से ज्यादा की आबादी, हरमाड़ा, सीकर रोड, सांगानेर व इसके आस-पास के 144 गांव, जगतपुरा, प्रताप नगर क्षेत्र की हजारों कॉलोनियों को पानी मिलेगा।
बारिश की कमी से बांध में पानी की कमी
इस साल बारिश कम होने से बीसलपुर बांध में पानी कम है। गर्मी में पेयजल संकट गहराएगा। इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम भी किए जा रहे हैं, लेकिन ये इंतजाम ज्यादा टिकाऊ नहीं है। क्योंकि पर्याप्त बारिश नहीं होने से यह संकट साल दर साल बढऩे की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो