अक्टूबर में जयपुर को मिलेगी रिंग रोड!
Publish: Aug, 22 2018 09:46:20 PM (IST)
जयपुर। जयपुर में बनाई जा रही 47 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का पूरा काम भले ही चुनावी साल में पूरा ना हो। लेकिन, रिंग रोड के जितने हिस्से का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसे चुनावी साल में जनता को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने अक्टूबर तक ज्यादा से ज्यादा काम पूरा करने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया हैं। दरअसल, आज मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने जेडीए और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा की । इस दौरान सामने आया कि करीब 47 फीसदी काम प्रोजेक्ट का हो चुका हैं। इस दौरान मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अक्टूबर तक ज्यादा से ज्यादा काम पूरा किया जाए। जिससे उसे जनता को सौंपा जा सके। वहीं, रिंग रोड परियोजना के क्षेत्र में मौजूदा बारिश के दौर को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। हम आपको बता दे कि अप्रेल 2019 तक रिंग रोड का काम पूरा करने का लक्ष्य एनएचएआई के सामने हैं। हालांकि, सरकार और जेडीए की कोशिश हैं कि ज्यादा से ज्यादा काम मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पूरा हो जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज