scriptJaipur : Woman constable attacked in Rajasthan Police Academy | जयपुर : आरपीए में महिला कांस्टेबल पर धारदार हथियार से हमला | Patrika News

जयपुर : आरपीए में महिला कांस्टेबल पर धारदार हथियार से हमला

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2023 11:19:31 pm

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) (आरपीए) (RPA) स्थित क्वार्टर में सो रही एक महिला कांस्टेबल पर मंगलवार रात ढाई बजे किसी बदमाश ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया। महिला चिल्लाई तो बदमाश भाग गया।

Knife Attack
Knife Attack

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) (आरपीए) (RPA) स्थित क्वार्टर में सो रही एक महिला कांस्टेबल पर मंगलवार रात ढाई बजे किसी बदमाश ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया। महिला चिल्लाई तो बदमाश भाग गया। आवाज सुनकर पास वाले कमरे में सो रहा कांस्टेबल का पति वहां आया और पत्नी को तुरंत हॉस्पिटल लेकर। जहां से प्राथमिक उपचार करवाने के बाद पति ने शास्त्री नगर थाने सूचना दी। बाद में बुधवार देर शाम को महिला कांस्टेबल ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि वह रात को कमरे में सो रही थी। तभी रात करीब ढाई बजे कमरे में बदमाश घुस आया और कान के पास धारदार हथियार से वार कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.