जयपुर

जयपुर को विश्व धरोहर बनाए रखने के लिए कार्ययोजना बनाए सरकार, दीयाकुमारी का मुख्यमंत्री को पत्र

जयपुर शहर को विश्व धरोहर बनाए रखने के लिए सांसद दीयाकुमारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहर अपना स्वरूप खोता है तो प्रदेश के मुखिया होने के कारण उनकी जिम्मेदारी है कि वे इस पर कार्रवाई करें।

जयपुरJan 07, 2021 / 08:38 pm

Umesh Sharma

जयपुर को विश्व धरोहर बनाए रखने के लिए कार्ययोजना बनाए सरकार, दीयाकुमारी का मुख्यमंत्री को पत्र

जयपुर।
जयपुर शहर को विश्व धरोहर बनाए रखने के लिए सांसद दीयाकुमारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहर अपना स्वरूप खोता है तो प्रदेश के मुखिया होने के कारण उनकी जिम्मेदारी है कि वे इस पर कार्रवाई करें।
दीयाकुमारी ने जोर देते हुए कहा कि चारदीवारी की रक्षा करना सरकार का दायित्व है, लेकिन राज्य सरकार इसे निभाने में पूरी तरह असफल नजर आ रही है। सड़कों पर आवारा पशु दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं। शहर में पर्यटकों के लिए उचित पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। बाजारों में अवैध पार्किंग पर कोई नियंत्रण नहीं है और चारदीवारी क्षेत्र में अवैध निर्माणों की बाढ़ से जयपुर का विश्व धरोहर स्टेट्स खतरे में पड़ रहा है। यूनेस्को द्वारा जो सम्मान जयपुर को मिला है उसे बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई करें। सांसद ने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार को एक नए विजन के साथ कार्य करना होगा। जयपुर के विश्व धरोहर स्टेटस को बनाए रखने एवं संरक्षित करने के लिये मुख्यमंत्री अपनी अध्यक्षता में प्रबुद्ध नागरिकों की एक समिति का गठन करें और एक निश्चित कार्ययोजना बना कर उन्हें समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करवाएं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.