जयपुर

जयपुर के रंगमंच पर ‘बर्फ’, सौरभ शुक्ला निभाएंगे दमदार किरदार

जयरंगम नाट्य समारोह 15 से 22 दिसंबर तक, 8 दिन में होंगे 21 नाटक, 400 कलाकार मिलकर रचेंगे थिएटर का बहुरंगी संसार

जयपुरNov 11, 2018 / 05:47 pm

Aryan Sharma

जयपुर के रंगमंच पर ‘बर्फ’, सौरभ शुक्ला निभाएंगे दमदार किरदार

जयपुर. जवाहर कला केंद्र और महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 15 से 22 दिसंबर तक थिएटर फेस्टिवल ‘जयरंगम’ आयोजित किया जाएगा। इस आठ दिवसीय समारोह में कुल 21 नाटक खेले जाएंगे। इसमें सौरभ शुक्ला, मकरंद देशपांडे, अनूप सोनी, सादिया सिद्दिकी, संजय दाधीच सरीखे कलाकार शिरकत करेंगे।
समारोह में 15 नाटक राजस्थान से बाहर के और सात नाटक जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित रंगमंडलों द्वारा मंचित किए जाएंगे। इन नाटकों में देश के विभिन्न भागों से करीब 400 कलाकार मिलकर थिएटर का बहुरंगी संसार रचेंगे। 15 दिसंबर को शाम 6.30 बजे से जयरंगम का कर्टेन रेजर नाटक ‘किस्सा उर्दू की आखरी किताब का’ का मंचन होगा। समारोह की विधिवत शुरुआत 16 दिसंबर को दोपहर 3 बजे और शाम 7.00 बजे महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में सौरभ शुक्ला और सादिया सिद्दिकी अभिनीत नाटक ‘बर्फ’ के मंचन से होगी।
 

 

मकरंद देशपांडे का ‘एपिक गड़बड़’
जयरंगम की ओर से रविवार को समारोह में खेले जाने वाले आठ नाटकों की पहली सूची जारी की गई। कर्टेन रेजर और उद्घाटन प्रस्तुतियों के अलावा सभी नाटक जवाहर कला केंद्र के ओपन एयर थिएटर में शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। जवाहर कला केंद्र में 17 दिसंबर को अतुल कुमार निर्देशित ‘डिटेक्टिव 9 2 11’, 18 को अतुल सत्य कौशिक का ‘बैलीगूंगे 1990’, 19 को जयपुर के सौरभ श्रीवास्तव का ‘रक्तपुष्प’, 20 को तपन भट्ट का ‘राजपूताना’, 21 को वीरेंद्र बसोया का ‘बात निकलेगी’ और 22 को मकरंद देशपांडे की प्रस्तुति ‘एपिक गड़बड़’ का मंचन किया जाएगा। समारोह में हर दिन तीन नाटकों का मंचन किया जाएगा, जिनका समय दोपहर 12, शाम 4 और शाम 7 बजे रहेगा।

Home / Jaipur / जयपुर के रंगमंच पर ‘बर्फ’, सौरभ शुक्ला निभाएंगे दमदार किरदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.